Site icon SHABD SANCHI

एमपी विधानसभा में होली एवं फाग महोत्सव, झूमझूम कर नाचे मुख्यमंत्री एवं मंत्री, गाए गीत

एमपी। मध्यप्रदेश की विधानसभा में फाग उत्सव आयोजित किया गया। फाग महोत्सव शाम ढलते-ढलते सुरों और रंगों से सराबोर हो चुका था। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश की विधानसभा के सभागृह में हुआ। साधो बैंड अपनी संगीत प्रस्तुति दे रहा था, इसी बीच इस फाग महोत्सव में मोहन सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राकेश शुक्ला ने गीत गाकर महफिल में रंग ज़मा दिए।

फाग गीतों के साथ ही गाए गए भजन

मंत्री राकेश शुक्ला ने मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे गाकर मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष समेत उपस्थित लोगो का ध्यान अपनी ओर खीच लिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राधारानी के ऐसे भजन गाया की मुख्यमंत्री समेत मौजूद सभी लोग झूमझूम कर डांस करने के लिए मजबूर हो गए। इस दौरान फाग गीतों पर उपस्थित लोग होली उत्सव का जमकर आंनद उठाया।

खेली गई फूलों की होली

मध्यप्रदेश विधानसभा में फूलों की बौछार रही और मुख्यमंत्री समेत मौजूद सभी लोगो ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा करके होली उत्सव का आंनद उठाया तो वही एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं भी दिए। पूरा माहौल होली उत्सव के उत्साह में नजर आया।

Exit mobile version