HMPV Virus: करीब पांच साल पहले यानी साल 2019 में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, जिससे लाखों लोगों की मौत हो गई थी और कई देशों को लंबे समय तक इसका असर झेलना पड़ा था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया था। इस महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी और अब एक बार फिर चीन में एक नया वायरस फैल रहा है, जिसने चिंता बढ़ा दी है। चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कुछ इलाकों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
human metapneumovirus क्या है? HMPV Virus
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक श्वसन वायरस है, जिसकी पहचान सबसे पहले 2001 में हुई थी। यह वायरस खास तौर पर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को प्रभावित करता है। हाल ही में चीन में इस वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। हालांकि, चीन में कितने मामले सामने आए हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन जापान में 15 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 94,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए और अब तक वहां कुल 7,18,000 मामले सामने आ चुके हैं।
चीनी वायरस पर भारत सरकार अलर्ट!
चीन में इस वायरस के फैलने के बाद भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने सांस और मौसमी बीमारियों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और पुख्ता जानकारी मिलते ही ज़रूरी कदम उठाए जाएँगे। फिलहाल भारत में इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी ही इस वायरस से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।
HMPV Virus से किसे ज़्यादा ख़तरा है?
आपको बता दें कि वैसे तो इस वायरस से हर उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा ख़तरा छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और कमज़ोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को है। ऐसे लोगों को ख़ास तौर पर सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसका ख़ास असर बाहर निकलने वाले लोगों पर पड़ेगा। कामकाजी लोगों को अभी सावधान रहने की ज़रूरत है।
HMPV Virus वायरस से खुद को कैसे बचाएं?
- 1: इस वायरस से खुद को बचाने के लिए आपको वही सावधानियां बरतनी होंगी जो कोरोना वायरस के लिए बरती जा रही हैं।
- 2: नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएँ।
- 3: गंदे हाथों से आँख, नाक और मुँह को छूने से बचें।
- 4: संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें।
- 5: अगर आपको लक्षण महसूस हों, तो खुद को अलग कर लें।
- 6: छींकने और खाँसने वाले लोगों से दूरी बनाए रखें।
- 7: अगर आप बीमार हैं, तो घर पर आराम करें और दूसरों से कम संपर्क में रहें।