HMPV Virus In India : भारत में चीन के HMPV की दस्तक! बेंगलुरु में 3 मरीज, गुजरात-कर्नाटक में एक-एक मरीज, बच्चों पर खतरा

HMPV Virus In India : चीन से निकले नए वायरस HMPV ने भारत में एंट्री ले ली है। बेंगलुरु में HMPV से संक्रमित तीन मरीज पाए गए हैं। यह वायरस बच्चों के लिए घातक साबित हो रहा है। बेंगलुरु के एक अस्पातल में आठ महीने की बच्ची में भी एचएमपीवी वायरस के लक्षण देखे गए हैं। इसके साथ आज गुजरात में एचएमपीवी का पहला संक्रमित पाया गया है। यहां दो माह की बच्ची में एचएमपीवी के लक्षण देखे गए हैं। इसके अलावा तीसरा केस कर्नाटक में तीन महीने की बच्ची में पाया गया है। जिसके बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन के इस नए वायरस को लेकर बच्चों का खास ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

भारत में एचएमपीवी वायरस के तीन केस | HMPV Virus In India

दुनिया भर को मौतों के ढेरो से डराने वाला कोविड-19 से अभी तक कई देश नहीं उबर पाए कि अब चीन ने फिर एक नया वायरस दे दिया है। HMPV नाम के इस वायरस ने भारत में भी एंट्री कर ली है। अब तक देश में इस वायरस की चपेट में तीन बच्चे आ चुके हैं। एचएमपीवी का पहला केस बेंगलुरु में देखा गया है, जहां आठ महीने की बच्ची में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। इसके अलावा दूसरा केस गुजरात से आया है, यहां पर दो माह की बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित हो गई है। वहीं तीसरा केस अब कर्नाटक में मिला है। कर्नाटक में छोटी बच्ची संक्रमित हो गई है।

बेंगलुरु में 8 माह की बच्ची संक्रमित

बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है। हालांकि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि इस बच्ची के संक्रमण का टेस्ट उनकी लैब में नहीं हुआ है। बच्ची में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि एक निजी हॉस्पिटल की रिपोर्ट में की गई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि निजी हॉस्पिटल की इस रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नजर नहीं आता है।

गुजरात में दो माह का बच्चा संक्रमित | HMPV Virus Symptoms

सोमवार को गुजरात में एचएमपीवी का पहला संक्रमित पाया गया है। यहां एक निची अस्पताल में दो महीने का बच्चा एचएमपीवी से पॉजिटिव पाया गया है। अहमदाबाद के चांदखेड़ा के निजी हॉस्पिटल में इस वायरस से संक्रमित बच्चे को रखा गया है। अस्पताल की ओर से कहा गया है कि बच्चे की हालत में सुधार है। राज्य में पहली संक्रमित बच्चा मिलने के बाद अब गुजरात सरकार ने बच्चों को लेकर सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

कर्नाटक में तीन महीने की बच्ची संक्रमित

सोमवार की सुबह कर्नाटक में एचएमपीवी वायरस से दो संक्रमित बच्चे मिले हैं। जिसमें तीन महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में इस वायरस के लक्षम देखे गए हैं। दोनों बच्चों की जांच बेंगलुरु के एक अस्पताल में की गई थी। जहां अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बच्चे रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए और उन्होंने सरकारी लैब में जांच नहीं कराई है।

HMPV बच्चों को बना रहा शिकार

चीन से भारत आया HMPV वायरस अभी तक केवल बच्चों को पर हमला कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस वायरस के लक्षण बच्चों में डिटेक्ट किए गए हैं। इस वायरस के सभी फ्लू सैंपल में से 0.7 फीसदी HMPV के होते हैं। इस वायरस का स्ट्रेन क्या है, अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि इसके लक्षण कोरोना वायरस से मिलते हैं। इसमें सांस लेने की समस्या, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

Also Read : Sky Force Trailer Akshay Kumar : ‘अक्षय कुमार लेंगे पाकिस्तान से बदला’ फ़िल्म स्काई फोर्स ट्रेलर लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *