रीवा शहर में हिट एंड रन की घटना, सड़क पर लेते शख्स को तेज रफ्तार कार ने कुचला, CCTV में कैद हुई वारदात

Hit and run incident in Rewa city

Hit and run incident in Rewa city: रीवा शहर के भीतर हिट एंड रन का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीच सड़क पर पड़े हुए विक्षिप्त व्यक्ति को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई है, तो वहीं मामला दर्ज कर पुलिस अब कुचलने वाली कार की तलाश कर रही है। घायल की पहचान लालमन तिवारी के रूप में की गई है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

बता दें कि घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें खुद शख्स सड़क के बीच जाकर लेटता नजर आ रहा है, जहां से कई वाहन गुजरते हैं और उसे बचाते हुए निकल जाते हैं, लेकिन ने एक तेज रफ्तार कार उसके ऊपर से होकर गुजरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना अमहिया थाना क्षेत्र स्थित अमहिया मार्ग की है। बती रात हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची अमहिया पुलिस ने घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *