Hit and run in Rewa city: रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा के सामने दीप काम्प्लेक्स में भरे बाजार में स्कॉर्पियो ने कई दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। जिससे भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने अमहिया पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा और थाने ले गई। घटना के संबंध में व्यापारियों ने बताया कि एक हरियाणा नंबर की ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में दो युवक नशे की हालत में दुकान के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए वाहनो के बीच फंस गए।
उन्होंने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहन को स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा टक्कर मारी गई। दुकान संचालकों ने बताया कि अगर स्कॉर्पियो वाहन दो पहिया वाहनों के बीच में फंसकर नहीं रुकता तो दुकान के अंदर तक जा घुसता। इस दौरान यदि अनियंत्रित स्कॉर्पियो के सामने कोई व्यक्ति आ जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।