Hit and run case in Satna: मध्यप्रदेश के सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बरा कला और नकटी के बीच यह हादसा हुआ। बुधवार को देर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। मृतकों की शिनाख़्त 35 वर्षीय रावेंद्र कुशवाहा पिता रामेश्वर कुशवाहा निवासी भैहाई सिंहपुर तथा 32 वर्षीय बल प्रसाद कुशवाहा उर्फ लाला पिता भानु प्रसाद निवासी टेढ़ी मझगवां के रूप में हुई है। दोनों युवक बुधवार रात बाइक पर कोठी के पास ग्राम गुलुआ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
जब वो बरा कला और नकटी के बीच पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। इधर हादसे के बाद दोनों बाइक सवार लहूलुहान हालत पर काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। रात करीब 12 बजे राहगीरों की नज़र उन पर पड़ी तो 108 पर कॉल कर उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई। इसके बाद दोनों युवकों को देर रात जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर तक मृतकों की शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी। हालांकि पुलिस ने प्रयास उनकी पहचान कर ली। परिजनों ने भी अस्पताल पहुंच कर तस्दीक भी कर दी।