Site icon SHABD SANCHI

रीवा में चोरी के रुपयों से ऐश करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

History-sheeter arrested for enjoying stolen money in Rewa

History-sheeter arrested for enjoying stolen money in Rewa

History-sheeter arrested for enjoying stolen money in Rewa: रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के चौड़ियार गांव में मोबाइल चोरीऔर खाते से 90 हजार रुपये ट्रांसफर करने की घटना की जांच के दौरान पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया आरोपी विवेक पटेल खजुहा का निवासी है, जिसके खिलाफ करीब 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर विवेक को पकड़ा। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को कबूल किया है। उसके पास से चोरी के 9 मोबाइल फोन, 5 बाइक और खाते से ट्रांसफर किए गए 90 हजार रुपये बरामद किए गए।

Exit mobile version