History of January 1: 1 जनवरी का इतिहास

aaj ka itihas
History of January 1: विश्व और भारत में आज के दिन हुईं महत्वपूर्ण घटनाएं- 

Aaj Ka Itihas: 1862: भारतीय दंड संहिता और अपराध प्रक्रिया संहिता को लागू किया गया था. इसे 6 अक्तूबर 1860 को मंजूरी दी गई थी.
1880: मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत हुई थी.
1925: अमेरिका के टेलीफोन और टेलीग्राफ की शोध शाखा के रूप में ‘बेल लेबोरेटरीज’ की स्थापना हुई थी.
1948: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की शिकायत की कि वह कश्मीर घाटी में हमलावरों को भेज रहा है.
1959: फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में बागी लड़ाकों ने क्यूबा के तानाशाह फ्लुजेंसियो बतिस्ता का तख्ता पलट दिया और उसे वहां से भागना पड़ा था.
1978: एयर इंडिया का विमान दुर्घटनग्रस्त होकर समुद्र में गिरा था, जिसमें 213 लोगों की मौत हो गई थी.
1984: छोटे से संपन्न एशियाई देश ब्रुनेई ने ब्रिटेन से आजादी का एलान किया था. अपने तेल और प्राकृतिक गैस भंडार के चलते दो लाख की आबादी वाला यह देश हर वर्ष अरबों डॉलर कमाता है और पूरे एशिया में इसकी प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है.
1992: नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाते हुए बम्बई (अब मुंबई) में जहरीली शराब पीने से कम से कम 91 लोगों मौत हो गई थी.
2011: ओपरा विनफ्रे नेटवर्क की शुरुआत हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *