Site icon SHABD SANCHI

History of December 22: 22 दिसंबर का इतिहास

aaj ka itihas

aaj ka itihas

History of December 22: विश्व और भारत के इतिहास में आज के दिन हुईं महत्वपूर्ण घटनाएं-

Aaj Ka Itihas: 1851: आज ही के दिन भारत में पहली मालगाड़ी चलाई गई थी. इसे रुड़की से चलाया गया था.
1882: थामस अल्वा एडिसन के बनाए गए बल्बों से पहली बार ‘क्रिसमस ट्री’ को सजाया गया और यह रोशनी से जगमगा उठा.
1910: अमेरिका में पहली बार डाक बचत पत्र जारी किया गया.
1940: एम नाथ राय ने रेडिकल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना का एलान किया.
1971: तत्कालीन सोवियत संघ ने जमीन के नीचे परमाणु परीक्षण किया.
1972: निकारागुआ की राजधानी मानागुआ में आए 25 तीव्रता के भूकंप में 12 हजार से अधिक लोग मारे गए.
1988: स्कॉटलैंड की सीमा के नजदीक लॉकरबी शहर में पैन एम का एक जंबो जेट 258 यात्रियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
1989: रोमानिया में 24 वर्ष के बाद निकोलाए चाउसेस्क्यू के तानाशाह शासन का अंत हुआ था और उसे देश छोड़कर भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया था.
1990: क्रोएशिया ने संविधान को अंगीकार किया था और अपने नागरिकों को व्यापक अधिकार प्रदान किए गए थे.
2001: ब्रिटेन के इस्लामी कट्टरपंथी रिचर्ड रीड ने अपने जूतों में छिपाकर रखे विस्फोटक से एक विमान को उड़ाने का असफल प्रयास किया था. विमान में करीब 200 व्यक्ति सवार थे. सहयात्रियों ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया था. अमेरिका की एक अदालत ने बाद में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
2010: अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समलैंगिकों से जुड़े एक कानून पर दस्तख्त कर सेना में उनकी भर्ती का रास्ता साफ किया था.

Exit mobile version