Site icon SHABD SANCHI

History Of 28 September: 28 सितंबर का इतिहास

aaj ka itihas

aaj ka itihas

विश्व और भारत में 28 सितंबर की महत्वपूर्ण घटनाएं-

Aaj Ka Itihas: 1920 : शिकागो व्हाइट सॉक्स बेसबाल टीम के आठ सदस्यों को निर्णायक मंडल ने 1919 की विश्व श्रृंखला में घूस लेकर सिनसिनार्टी रेड्स से हार जाने का दोषी ठहराया.
1929 : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर में जन्म हुआ.
1947 : आवामी लीग की नेता और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद का जन्म. पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के तुंगीपारा में जन्मीं शेख हसीना बांग्लादेश के संस्थापकों में से एक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं.
1977 : एडमंड हिलेरी नंदप्रयाग के अपने अभियान पर रवाना हुए.
1982ः भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का जन्म.
2000 : इज़राइल के कट्टरपंथी विपक्षी नेता एरियल शेरोन के अल अक्सा मस्जिद आने से नाराज पूर्वी येरूशलम के फलस्तीनियों ने विरोध स्वरूप पुलिस के साथ संघर्ष किया.
2008 : स्पेसएक्स ने फाल्कन-एक का सफल प्रक्षेपण किया. यह पहली ऐसी निजी कंपनी थी, जिसने तरल ईंधन वाले रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजने में सफलता हासिल की.
2006ः जापान के नव निर्वाचित एवं 90वें प्रधानमंत्री के रूप में शिंजो आबे ने शपथ ली.
2016 : पोलैंड में जन्मे इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री शिमोन पेरेज का निधन. पेरेज को 1993 में इस्राइल सरकार और फलस्तीन मुक्ति संगठन के बीच हुई ओस्लो संधि में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए 1994 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
2018 : 28 सितंबर को ही उच्चतम न्यायालय ने केरल के सबरीमाला स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में एक खास आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटाते हुए सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी.
2018 : सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर में खास आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटा दी.
2020 : आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच नागोरनो-करबाख इलाके को लेकर लड़ाई शुरू हुई थी.

Exit mobile version