Aaj Ka Itihas: विश्व और भारत में आज के दिन होने वाली महत्वपूर्ण घटनाएं –
Aaj Ka Itihas: भारत में 25 जुलाई का दिन एक स्थापित लोकतांत्रिक परंपरा का प्रतीक बन चुका है। हालाँकि भारतीय संविधान में यह कहीं नहीं लिखा कि राष्ट्रपति को 25 जुलाई को ही शपथ लेना है, फिर भी 1977 से अब तक 10 राष्ट्रपतियों ने इसी तारीख को शपथ ग्रहण की। इस परंपरा का आधार राष्ट्रपति का पाँच वर्षीय कार्यकाल है।
1977 में छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई को शपथ ली थी। इससे पहले 1977 में ही राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का कार्यकाल के दौरान निधन हो गया था, जो दूसरे ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने कार्यकाल पूरा नहीं किया। उनके निधन के बाद बी.डी. जत्ती 11 फरवरी 1977 को कार्यवाहक राष्ट्रपति बने, लेकिन उनका कार्यकाल केवल पाँच महीने का रहा। इसके बाद हुए चुनाव में नीलम संजीव रेड्डी चुने गए और उन्होंने 25 जुलाई को शपथ ली।
तब से हर राष्ट्रपति ने अपना पाँच साल का कार्यकाल पूरा किया है, और नया राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेता है। इस तारीख को शपथ लेने वाले राष्ट्रपतियों में नीलम संजीव रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमन, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी, रामनाथ कोविंद और द्रौपदी मुर्मू शामिल हैं।
इस परंपरा से यह स्पष्ट है कि भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर कभी शून्यता नहीं आई। हर पाँच साल बाद नया राष्ट्रपति बिना किसी अंतराल के शपथ लेता रहा है। यदि कोई राष्ट्रपति कार्यकाल के बीच इस्तीफा दे या निधन हो जाए, तो यह परteampra बाधित हो सकती है, लेकिन 1977 से अब तक ऐसा नहीं हुआ। यही कारण है कि 25 जुलाई भारत में राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की अनौपचारिक परंपरा बन गई है।