Site icon SHABD SANCHI

Ram Janmbhumi Ayodhya : अयोध्या में रचा गया इतिहास! प्राण प्रतिष्ठा से ज़्यादा उमड़ रहा भक्तों का हुजूम, 4 दिन में 65 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Ram Janmbhumi Ayodhya : मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में पवित्र संगम में डुबकी लगाने के बाद शाम से ही श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का सिलसिला शुरू हो गया और गुरुवार दोपहर तक जारी रहा। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन की अभिलाषा लेकर श्रद्धालु रात से ही कतारों में खड़े नजर आए। रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ भी नए रिकॉर्ड बना रही है। रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ इस हद तक उमड़ रही है कि राम मंदिर ट्रस्ट को व्यवस्थाएं बदलनी पड़ीं। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक पिछले 96 घंटे में करीब 65 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और रात भर पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

प्रयागराज में स्नान के बाद रामनगरी पहुंच रहे श्रद्धालु।

एक बयान के मुताबिक प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान करने के बाद श्रद्धालु सीधे रामनगरी पहुंच रहे हैं। सरयू तट पर स्नान का सिलसिला सुबह चार बजे से शुरू हो रहा है और इसके बाद श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। बयान के मुताबिक, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में रोजाना कम से कम तीन लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके चलते मंदिर में दर्शन का समय करीब 18 घंटे हो गया है।

सीएम योगी खुद जिला प्रशासन को दे रहे हैं निर्देश

यह अपील श्रद्धालुओं से की जा रही है। Ram Janmbhumi Ayodhya

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार शाम अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास और गुरु गोविंद सिंह चौराहे पर लाउडस्पीकर के जरिए अपील की कि वे रेलवे स्टेशन कैंट के पास बने आश्रय स्थल में ठहरें। श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अनुरोध किया गया।

राम मंदिर क्षेत्र ने अर्धसैनिक बल तैनात | Ram Janmbhumi Ayodhya

अपर पुलिस महानिदेशक (लखनऊ जोन) एसबी शिरोडकर, आईजी प्रवीण कुमार, कमिश्नर गौरव दयाल, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नायर शहर में हालात पर खुद नजर रख रहे हैं। राम जन्मभूमि परिसर में पुलिस अधीक्षक बलरामचारी को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा मानकों के अनुसार दर्शन कराए जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सिविल पुलिस और पीएसी के अलावा अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।

Read Also : मोदी सरकार ने एमपी को दी सौगात! ₹414 करोड़ से इन जिलों के लिए बनने जा रहा है हाईवे

Exit mobile version