प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऐतिहासिक समझौता, छत्तीसगढ़ को मिलेगा वैश्विक बाज़ार में नया स्थान

ree Trade Agreement - FTA)

Chhattisgarh: भारत की मोदी सरकार की तरफ से देश के लिए एक और अहम् फैसला लिया गया जो देश को एक नए मुकाम पर ले जायेगा। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में अंतरास्ट्रीय ऐतिहासिक समझौता हुआ है, भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुआ ये मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement – FTA) भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा कदम है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गए इस कदम को देश की अर्थव्यस्था में सुधार के फलस्वरूप एक बेहतरीन सोच बताई है उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत को वैश्विक व्यापार में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री (CM Vishnu Deo Sai) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) का आभार जताते हुए कहा कि यह समझौता विशेष रूप से उन राज्यों के लिए फायदेमंद होगा जो कृषि, शिल्प, लघु और कुटीर उद्योगों पर आधारित हैं।

छत्तीसगढ़ के किसानों और उद्यमियों को मिलेगा लाभ

Farmers and entrepreneurs of Chhattisgarh will get benefits: मुख्यमंत्री साय (CM Vishnu Deo Sai) ने प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में किये गए इस ऐतिहासिक समझौते की जानकारी देते हुए बताया की इस समझौते से भारत के 99 प्रतिशत निर्यात उत्पादों को UK में शुल्क मुक्त प्रवेश मिलेगा जिसका सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों, कारीगरों, बुनकरों और MSME उद्यमियों को मिलेगा, जो राज्य के आर्थिक विकास, रोजगार और निर्यात को बढ़ावा देगा। राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मानकों के अनुसार तैयार करने के लिए प्रशिक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण और निर्यात सहायता केंद्रों की स्थापना कर रही है। इससे बेल मेटल, कोसा सिल्क, बांस और आदिवासी शिल्प जैसे पारंपरिक उत्पाद अब विदेशों तक पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री (CM Vishnu Deo Sai) ने भरोसा जताया कि यह समझौता छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को नए रोजगार और स्टार्टअप्स के लिए प्रेरणा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *