Stock Market Update 13 October 2025: कल यानी सोमवार 13 अक्टूबर को शेयर बाजार खुलने के बाद हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर सुर्खियों में बना रह सकता है. जी हां हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लगभग ₹5210 करोड़ की मार्केट कैप वाली है कि उन्हें 204 करोड़ रुपए की मूल्य का एक कॉन्ट्रैक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है. यह आर्डर सोमवार के दिन इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट पर अपना प्रभाव छोड़ सकता है. जिससे ₹28 के भाव वाले इस शेयर में हलचल दिख सकती है.
Order Details
Hindustan Construction Company को ACC भी कहते हैं. कंपनी ने बताया कि 204 करोड़ रुपए का यह आर्डर मेटल सेक्टर की नामी कंपनी हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से मिला है.
ऑर्डर में क्या काम करना है?
इस आर्डर के तहत ACC कंपनी को उड़ीसा में चल रहे आदित्य अल्युमिनियम सिम्युलेटर एक्सपेंशन प्रोजेक्ट से जुड़ा है. कंपनी को स्मेल्टर में इस्तेमाल होने वाले बड़े स्टील स्ट्रक्चर और हिस्सों के बनाने, सप्लाई और स्थापित करने का काम मिला है.
कंपनी ने क्या बोला?
ACC के अनुसार उनको मिला यह ऑर्डर प्राइवेट सेक्टर से जुड़े हुए प्रोजेक्ट में उनकी बढ़ती हुई मौजूदगी की पुष्टि कर रहा है. कंपनी अपने इनोवेशन, टेक्निकल दक्षता, एग्जीक्यूशन के बदौलत भारत के इंडस्ट्रियल ग्रोथ को सपोर्ट करने की जिम्मेदारी को भी दर्शा रही है.
क्या करती है कंपनी
ACC कंपनी 1926 से इंडिया के इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में अपना व्यवसाय कर रहा है. कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में नए इनोवेशन के साथ कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया है. कंपनी ट्रांसपोर्टेशन, हाइड्रोलिक पावर प्रोजेक्ट, न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट, वॉटर सॉल्यूशन, बिल्डिंग एंड इंडस्ट्रियल के काम में अपनी विशेषज्ञता रखता है.
शेयर का मौजूदा परफॉर्मेंस
शेयर के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो पिछले 1 साल में इस एसीसी शेयर में 34% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 6 महीने के आधार पर शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो यहां पर 10% की तेजी और पिछले तीन महीने में 0.59% की मामूली गिरावट देखने को मिली है.