उज्जैन। हिन्दू एक-दो नही बल्कि 4 बच्चे पैदा करे, तभी संत तैयार होगे और सनातन की रक्षा होगी। यह ऐलान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी ने एमपी के उज्जैन में किए है। उन्होने कहा कि 4 संतानो में एक बच्चे को सनातन की शिक्षा और उसे संत बनने के लिए प्रेरित करें, तभी सनातन सुरक्षित रह पाएगा।
एक या दो पर रूक रहे हिन्दू
मंहत रवीन्द्र पुरी ने कहा कि आज हिन्दू एक या दो बच्चों पर रूक रहा है। यदि हिन्दू इसी तरह से रूकता रहा तो आने वाले समय में संतों की संख्या कंम होने लगेगी, जबकि जरूरत है कि हिन्दू 4 बच्चे पैदा करे और एक बच्चे को संत बनने के लिए प्रेरित करें, हांलाकि मंहत श्री पुरी का कहना है कि देश भर से लोग उनसे कन्टेक्ट कर रहे है कि वे अपने बच्चे को संत बनना चाहते है। यह धर्म और राष्ट्र के हित में है।
निरंजनी अखाड़ा पहुचे है मंहत
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी नवरात्रि के चलते एमपी के उज्जैन में स्थित निरंजनी अखाड़ा पहुचे हुए है और वे अपने संत साथियों के साथ मिलकर कार्यक्रम में शामिल हुए है। इस दौरान उन्होने बिहार की राजनीति पर भी अपनी बात रखी और कहा कि तेजस्वी यादव का राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए दिन रात सपने देख रहे है, लेकिन उनका यह सपना पूरा नही हो पाएगा। इस दौरान उन्होने बिहार के चारा घोटाला समेत अन्य मामलों की चर्चा करते हुए कहा कि अब उनकी सरकार यहा नही बनने वाली है।