Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: बुर्का पहनकर शादी के लिए रीवा कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की

rewa news

rewa news

Rewa News: जानकारी के अनुसार भोपाल के रहने वाले युवक-युवती का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने समाज के बंधनों को को तोड़ते हुए शादी करने का फैसला लिया। लेकिन जब शादी के लिए युवती के परिजन नहीं माने तो उसने युवक के साथ भागकर शादी करने का प्लान बनाया और वहां से भागकर रीवा आ गई.

रीवा कोर्ट परिसर में उस वक्त हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक हिंदू लड़की भोपाल से भागकर शादी करने के लिए बुर्का पहनकर रीवा डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंची। भोपाल से लापता हुई युवती दूसरे धर्म के प्रेमी के साथ शादी करने के लिए रीवा कोर्ट पहुंची थी। लेकिन दोनों के नाम देखने के बाद अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में इसकी भनक हिंदू संगठनों को भी लग गई। देखते ही देखते हिंदू संगठनों ने घेरा डाल दिया।

जानकारी के अनुसार भोपाल के रहने वाले युवक-युवती का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने समाज के बंधनों को को तोड़ते हुए शादी करने का फैसला लिया। लेकिन जब शादी के लिए युवती के परिजन नहीं माने तो उसने युवक के साथ भागकर शादी करने का प्लान बनाया और वहां से भागकर रीवा आ गई. पुलिस के बताया कि युवक मुस्लिम समाज का है और लड़की ब्राह्मण परिवार से है। इसी वजह से उसके परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए थे।

दोनों शादी के लिए रीवा डिस्ट्रिक कोर्ट पहुंचे थे जहां वे कोर्ट मैरिज के लिए दस्तावेज तैयार करवाने लगे। जब युवक-युवती अपना नाम बताने लगे तो अधिवक्ताओं ने शादी का विरोध किया और इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी। पुलिस के आने की सूचना पाते ही युवक मौके पर न्यायालय परिसर से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस युवती को थाने लाकर उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि मैं भोपाल की रहने वाली हूं। मैं शाहबाज खान के साथ भागकर यहां शादी करने के लिए रीवा आई हूं। सूचना पाकर हिंदू संगठन के लोग भी थाने पहुंच गए। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल में पहले से ही दर्ज है। भोपाल पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। जहां से टीम रवाना हो गई है, जो युवती को रीवा से भोपाल लेकर जाएगी। युवती को महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई भोपाल पुलिस करेगी क्योंकि यह मामला भोपाल में दर्ज है।

Exit mobile version