Site icon SHABD SANCHI

हिन्दू धर्म परिषद ने की पदाधिकारियों की घोषणा, विकास युवा अध्यक्ष, निर्मल रीवा ग्रामीण और शिवेन्द्र मऊगंज जिलाध्यक्ष बने

Hindu Dharma Parishad announces office bearers

Hindu Dharma Parishad announces office bearers

Hindu Dharma Parishad announces office bearers: रीवा में हिन्दू धार्मिक कार्यो को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हिन्दू धर्म परिषद ने संगठन का विस्तार किया है। परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी, आजीवन संरक्षक सुरेश विश्नोई, रामसखा यादव की अनुशंसा एवं वरिष्ठ शाखा अध्यक्ष डॉ. प्रवीर चंद दुबे, महिला अध्यक्ष ममता नरेन्द्र सिंह एवं शिव कुशवाहा की सहमति से संयोजक सुमित मांजवानी ने नये पदाधिकारियों की घोषणा की है।

जिनमें विकास सेन आर्यन को रीवा युवा शाखा अध्यक्ष, कवि आशीष तिवारी निर्मल लालगांव को रीवा ग्रामीण अध्यक्ष एवं शिवेन्द्र मिश्रा को मऊगंज जिला का अध्यक्ष घोषित किया है। साथ ही पन्द्रह दिवस के अन्दर कार्यकारिणी घोषित करने का निर्देश भी दिया है। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि कहा परिषद के द्वारा कराये जाने वाले धार्मिक कार्यो की गरिमा को कायम रखने नए पदाधिकारी सहयोग करेंगे।

Exit mobile version