Hindi Theater Day: रीवा. मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र द्वारा हिंदी रंगमंच दिवस के अवसर पर एक लड़की पांच दीवाने का मंचन कला मंदिर भवन में किया गया। नाटक के लेखक हरिशंकर परसाई एवं निर्देशन रत्नेश गोस्वामी ने किया है। नाटक में अभिनेताओं ने किरदारों को ईमानदारी से निभाया और अपने अभिनय से दर्शकों को भावविभोर किया।
नाटक की कहानी कमला नाम की एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी खूबसूरती का पूरा मोहल्ला दीवाना है। मोहल्ले के बीस से पचास वर्ष के पुरूष कमला को अपनी प्रेमिका की नजर से देखते हैं। यह दीवानें कमला को प्रभावित करने के लिए कुछ भी करने को हर पल तैयार रहते हैं। अंत में लड़की कमला सब दीवानों को नकार देती है। नाटक यह संदेश देता है कि लड़कियां, लड़कों की चापलूसी से नहीं बल्कि उनकी काबलियत से प्रभावित होती हैं। नाटक में कलाकारों में मोहित कुशवाहा, आशीष दाहिया, श्रुतिकीर्ति द्विवेदी, विपुल सिंह, बादल नट, रत्नेश गोस्वामी और साक्षी सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर नाटक में जान डाल दी। विनोद कुमार मिश्रा की संगीत परिकल्पना थी।