Site icon SHABD SANCHI

अडानी ग्रुप को एक्सपोज़ करने वाला हिंडेनबर्ग रिपोर्ट हुआ बंद! जानिए मालिक ने क्या कहा?

gautam adani

gautam adani

अमेरिका की रिसर्च करने वाली जानी मानी कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च अब बंद होने जा रही है ये वही कंपनी है जिसने गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद ये जमकर फेमस हो गयी थी। वही कंपनी अब अपना रिसर्च बंद करने जा रही है। इसकी जानकारी कंपनी के मालिक नाथन एंडरसन ने खुद दी। जी हाँ 2017 में अपनी स्थापना के बाद से हिंडनबर्ग रिसर्च ने इंडस्ट्री में धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और मिसमैनेजमेंट को उजागर करने के लिए नाम कमाने वाली कंपनी हिंडनबर्ग के फाउंडर ने इसके लिए अपने X अकाउंट से अपनी वेबसाइट का एक लिंक शेयर किया जिसमें उनका एक बहुत ही इमोशनल सा नोट था।

हिंडेनबर्ग के मालिक ने शेयर किया एक इमोशनल पोस्ट :

नोट में उनके लाइफ स्ट्रगल,जर्नी और अचीवमेंट्स के साथ साथ ये खबर भी थी। उन्होने अपने पोस्ट में लिखा की- योजना यह थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद इसे बंद कर दिया जाए वह दिन आज है .फर्म की उपलब्धियों के बारे में एंडरसन ने शेयर किया, हमने कुछ साम्राज्यों को हिला दिया, जिन्हें हमें लगा कि हिलाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और 11 लोगों की समर्पित टीम के समर्थन को हिंडनबर्ग को फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के पावर हाउस में बदलने का श्रेय दिया. उन्होंने बताया की ‘कोई एक खास बात नहीं है- कोई विशेष खतरा नहीं, कोई हेल्थ इश्यू नहीं और कोई बड़ा व्यक्तिगत मुद्दा नहीं

उनका कहना है की – शुरुआत में मुझे लगता था कि मुझे खुद को कुछ साबित करने की जरूरत है. अब मुझे आखिरकार खुद के साथ कुछ आराम मिला है, शायद मेरे जीवन में ये पहली बार है. मैं अपने परिवार के साथ समय बिताने, अपने शौक पूरे करने और सफर करने के लिए exited हूं. मैंने उनके लिए पैसा कमाया है. मैं अपने पैसे इंडेक्स फंड और कम तनाव देने वाली चीजों में इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहा हूं. फिलहाल मैं इस पर कॉन्सन्ट्रेट कर रहा हूं।

कई कम्पनीज़ को कर चुकी है एक्सपोज़ :

वैसे देखें तो नाथन एंडरसन की इमोशनल पोस्ट में कोई खास वजह तो नहीं दिखी की वो अपना काम क्यों बंद कर रहे हैं। पर इतना ज़रूर समझ आया की company की शुरुआत जिस मकसद से की गयी थी उसे पूरा करते ही इसे बंद कर दिया गया। और इसकी भी वजह उन्होंने साफ़ तौर पर कह दी की ये उनका बिलकुल निजी फैसला है।

बता दें की हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट बड़े बड़े उद्योगपतियों की रातों की नींद उड़ा चुकी है। एंडरसन और उनकी फर्म ने सार्वजनिक तौर पर अलग-अलग कंपनियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें कथित रूप से वित्तीय धोखाधड़ी के मामले उजागर करने का दावा किया जाता है। उनकी रिपोर्ट को मीडिया और कारोबार जगत में काफी गंभीरता से लिया जाता है । इससे खासकर लिस्टेड कंपनियों के शेयरों पर भी काफी बुरा असर पड़ चूका है।

अडानी के साथ कई अमेरिकी कम्पनीज़ पर आ चुकी है रिपोर्ट :

इसी रिपोर्ट से कम्पनीज़ को लाखों अरबों का नुकसान भी हो चूका है। इसका भारत में तो सबसे बड़ा उदहारण अडानी ग्रुप है। क्योंकि इसकी रिपोर्ट ने सबसे बड़ा झटका गौतम अडानी को ही दिया था। जनवरी 2023 में गौतम अडानी के अडानी ग्रुप पर हेराफेरी, धोखधड़ी जैसे आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए इसने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। उस समय गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स थे। पर जब रिपोर्ट आयी तो ग्रुप की सभी लिस्टेड कम्पनीज के शेयर्स में भरी गिरावट आयी। उसके बाद से अडानी टॉप रिचेस्ट की लिस्ट में 20 वे नंबर पर आ गए।

जान लीजिये की सिर्फ अडानी ग्रुप ही नहीं है जिसको इसकी रिपोर्ट का भारी नुकसान उठाना पड़ा है इसके अलावा भी ट्विटर के बारे भी रिपोर्ट रिलीज़ की गयी थी जिसकी वजह से ट्विटर के को फॉउंडर जैक डोर्सी की कंपनी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था। नुकसान का अन्दाज़ा हम ऐसे ही लगा सकते हैं की रिपोर्ट आने के बाद डोर्सी की संपत्ति एक दिन में 52 करोड़ डॉलर से ज्यादा कम हो गयी थी। इसके अलावा अमेरिका की बड़ी कम्पनीज RD लीगल, पर्शिंग गोल्ड, ब्लूम एनर्जी, निकोला पर भी इसकी अंदरूनी खुलासे करने की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसकी वजह से ये सब भी नुकसान उठा चुके हैं। इसके अलावा अडानी ग्रुप के नुकसान की बात करें तो 2023 में अदानी समूह के खिलाफ रिसर्च के बाद अदानी ग्रुप कंपनियों की वैल्यू में करीब 100 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी.

बंद होने की खबर से बढ़ने लगे अडानी के शेयर :

जब से कंपनी ने अपना कारोबार समेटने का ऐलान किया है तब से अडानी के ग्रुप स्टॉक में शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इंट्रा डे में ये स्टॉक 9 % की तेजी के साथ कामकाज करते दिखा। बुधवार को Adani Powre 9.2%, Adani Green Energy 8.8%, Adani Enterprises 7.7%, Adani Total Gas 7.1%, Adani Energy Solutions 6.6% और Adani Ports में 5.4% की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा Ambuja Cements 4.5%, ACC 4.1% और NDTV भी 7% की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आए. है।……हालाँकि शेयर्स अडानी ग्रुप के तब भी बढे थे जब सुप्रीम कोर्ट ने ग्रुप के खिलाफ हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के दावों को ख़ारिज कर दिया था

हिंडेनबर्ग नाम रखने की वजह :

बहरहाल एंडरसन की कंपनी हिंडेनबर्ग का तो मकसद वित्तीय गड़बड़ी वाली कम्पनीज को एक्सपोस करना ही था इसी लिए उनकी कंपनी का नाम भी हिंडेनबर्ग एयरशिप से जुड़ा है ताकि शेयर बज़ार की दुनिया में लोगों की कमाई के साथ कोई घोटाला न हो सके। दरअसल लगभग 88 साल पहले सन 1937 में एक बहुत ही बड़ा हवाई हादसा हुआ था जिसमें ब्रिटैन के मेनचेस्टर शहर में हिंडेनबर्ग नाम का एक जर्मन एयरस्पेसशिप उड़ान भरते समय ही हवा में क्रैश हो गया था जिसमें 35 लोगों की मौत हो गयी थी। इसकी जब जाँच हुई तो पता चला की कमपनी ने नियमों को ध्यान में न रखते हुए क्षमता से ज्यादा लोगों को विमान में बैठा लिया था। इसी हादसे से एंडरसन प्रभावित हो गए थे। उनका मनाना था की अगर कमपनी नियम को फॉलो करती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।

इसी लिए शेयर बाजार के निवेशको को ऐसे भारी नुकसान से बचाने के लिए उन्होंने ये नाम रखा जिसमें financial disturbance से लोगों को बचाने के लिए कम्पनीज़ को एक्सपोस किया जाये। खैर पर अब तो ये कंपनी बंद हो चुकी है और इसके बंद होते ही फायदा अडानी ग्रुप को तुरंत होने लगा है।

Exit mobile version