Site icon SHABD SANCHI

Hina Khan को है Breast Cancer, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Hina Khan Diagnosed With Breast Cancer

Hina Khan Diagnosed With Breast Cancer

Hina Khan Diagnosed With Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक बेहद चौंका देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस खबर के बाहर आने के बाद हिना खान के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है?

Hina Khan

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान

दरअसल, कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि हिना खान बीमार हैं और उन्हें कैंसर है, लेकिन किसी ने भी इस खबर पर यकीन नहीं किया था। हालांकि, अब खुद हिना खान ने इसका खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने बताया- ”मेरे बारे में कुछ रूमर्स चल रहे हैं। मैं आप सभी से एक जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं। खासकर उन लोगों से जो मुझे प्यार करते हैं।”

शुरू हो चुका है हिना खान का इलाज

हिना खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- ”मुझे ब्रेस्ट कैंसर है और ये तीसरी स्टेज पर है। इसका इलाज शुरू हो चुका है। कई परेशानियों से जूझने के बावजूद मैं आप सभी को भरोसा दिला रही हूं कि मैं ठीक हूं। मैं इस बीमारी से पूरी तरह लड़ने के लिए तैयार हूं। इस वक्त मैं वो हर चीज करने के लिए तैयार हूं जो मुझे मजबूत बनाती है।”

हिना खान ने फैंस और मीडिया से मांगी प्राइवेसी

अपने पोस्ट में हिना खान ने फैंस और मीडिया से इस वक्त प्राइवेसी की मांग भी की है। एक्ट्रेस ने लिखा है- ”मुझे आपके प्यार और सम्मान की कद्र है, लेकिन इस वक्त हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। मुझे और मेरी फैमिली को पूरा यकीन है कि मैं कैंसर की जंग जीतकर जल्द ठीक हो जाऊंगी। लेकिन तब तक थोड़ा ध्यान रखें। इस वक्त मुझे आपके प्यार और दुआओं की बहुत जरूरत है।”

Exit mobile version