Hina Khan boyfriend Rocky Jaiswal is supporting her in her battle with cancer: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान इन दिनों अपनी लाइफ के बुरे दौर से गुजर रही हैं। पिछले साल जून के महीने में हिना खान (Hina Khan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुलासा किया था कि वह स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। इस खुलासे के बाद हिना के सभी चाहने वाले ओर फैंस हैरान रह गए थे। एक्ट्रेस अपनी सेहत से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं, साथ ही वो अपनी कीमोथेरेपी की तस्वीरें और वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर करती रहती हैं। हिना (Hina Khan) लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं, ऐसे में हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है। इन दिनों हिना खान अपनी अपकमिंग सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। सीरीज की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनके इस मुश्किल घडी में उनके लॉन्ग बॉयफ्रेंड और उनका परिवार एक्ट्रेस का साथ दे रहा है।
हिना खान बेहद मजबूत इंसान हैं
गौरतलब है कि, हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस दौरान हिना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सेहत को लेकर अपडेट शेयर किया और साथ ही बताया कि इस दौरान में एक्ट्रेस को किस-किस का साथ मिल रहा है। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए हिना खान ने कहा कि, ‘वह ठीक हैं, बेहतर हैं और रिकवर कर रही हैं।’ हिना खान ने उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘वह बहुत ही मजबूत इंसान हैं, इसके लिए उन्हें खुद की पीठ थपथपानी होगी और वह जिम्मेदार भी हैं।’ हिना (Hina Khan) आगे कहती हैं कि, ‘वह अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव के दौरान ऐसी ही रही हैं, जिसमें वह वक्त भी शामिल है जब उनके पिता का निधन हो गया था।’ एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘उन्हें लगता है कि ऐसे वक्त में आपका परिवार और करीबी लोग काफी अहम भूमिका निभाते हैं’।
ये भी पढ़े: Aamir Khan ने बेटे Junaid Khan के लिए छोड़ दी ये आदत, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
बॉयफ्रेंड का पूरा सपोर्ट
हिना खान (Hina Khan) आगे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के बारे में बात करती हैं और बताती हैं कि मुश्किल वक्त में उन्होंने एक्ट्रेस का वो साथ दे रहे है। इस इंटरव्यू के दौरान हिना कहती हैं कि, ‘उन्हें अपनी मां, अपने भाई, कजिन और अपने बॉयफ्रेंड रॉकी और उनके परिवार से ताकत मिलती है। एक्ट्रेस को इस मुश्किल वक्त में चारों तरफ से खूब प्यार मिल रहा है।’ हिना (Hina Khan) आगे कहती हैं कि, ‘अल्हम्दुलिल्लाह, बुरी नजर न लगे…यही प्यार उसकी हिम्मत बनाए रखता है और इसी प्यार के सहारे वह यहां तक पहुंची है।’ अपने फैन्स के बारे में बात करते हुए हिना खान कहती हैं कि, ‘वह यह नहीं बता सकतीं कि उनके फैन्स की शुभकामनाएं उनके लिए कितनी अहमियत रखती हैं।’