Athlete Himanshu Jakhar | सऊदी अरब में अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2025 (Under-18 Asian Athletics Championships 2025) में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में भारत के एथलीट हिमांशु जाखड ने पहला स्वर्ण पदक हासिल करके देश का गौरव बढ़ाया है। एथलीट हिमांशु जाखड ने 67.57 मीटर पर भाला फेंककर इतिहास रच दिए है। एथलीट हिमांशु जाखड मूलत हरियाणा राज्य के रहने वाले है। वह किसान परिवार से है। उन्होने इस प्रतिस्पर्धा पर बेहतर प्रदर्शन करके शाबित कर दिए है कि मेहनत और लगन से मुकाम हासिल करना संभव है।
यह भी पढ़ें: MP Wireman Exam 2025 के लिए 30 अप्रैल तक Online Application आमंत्रित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सऊदी अरब में अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चौंपियनशिप 2025 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने पर एथलीट हिमांशु जाखड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एथलीट हिमांशु जाखड़ ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एथलीट जाखड़ की यह जीत कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है, उन्होंने अद्भुत खेल प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हिमांशु जाखड़ को स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।