Himachal Weather: हिमाचल में मौसम ने बदली करवट

Himachal Weather: माैसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर शुरू हुआ।

यह भी पढ़े :Maharashtra Election Results : Maharashtra में प्रचंड जीत के बाद Devendra Fadnavis बोले , मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं…

आपको बता दे कि हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में माैसम ने करवट बदली है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच शनिवार दोपहर बाद रोहतांग सहित अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर शुरू हुआ। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के बाद कोकसर के साथ लगते रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की चोटियों में बर्फबारी हुई। कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं। इसे घाटी के किसान-बागवान के साथ पर्यटन कारोबारी आने वाले समय में अच्छी बर्फबारी का संकेत मान रहे हैं। मौसम में आए बदलाव से घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। इसका असर कुल्लू-मनाली तक देखा जा रहा है। 

इन जिलों में बारिश – बर्फवारी का पूर्वानुमान

आपको बताते चले कि  माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज चंबा, कांगड़ा, किन्नाैर, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। उधर, राज्य के चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। बिलासपुर में हल्का कोहरा दर्ज किया गया है।  

वहीं अन्य भागों में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद अगले 2 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। शिमला में आज धूप खिली है। विभाग ने बिलासपुर और सुंदरनगर में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। 

सामान्य से 98 फीसदी कम बरसे बादल

दिलचस्प बात यह रही कि हिमाचल प्रदेश में बीते 53 दिनों में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति है। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। जबकि कांगड़ा में सामान्य से 96, किन्नाैर 99, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 90, शिमला 99 व ऊना जिले में 65 फीसदी कम बारिश हुई।

यह भी देखें :https://youtu.be/Ts4Cu5uXFj0?si=Fp5qtyYT1e-oSr96

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *