Himachal Pradesh School Holiday Due To Heavy Rainfall Alert DM Order Update | देश के हिमाचल प्रदेश राज्य में मौसमी कहर बना हुआ है। यहा भारी बारिश एवं भूस्खलन के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटो के लिए राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मकान ढहने की घटनाओं ने तबाही मचाई है। शिमला जिला में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई है, जिनमें पिता-पुत्री की मकान गिरने से मौत हो गई है। बारिश ने राज्यभर में सड़क, बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।
बंद हुए नेशनल हाईवे समेत 788 सड़कें, हुआ ब्लैकआउट
मौसमी कहर के चलते राज्य का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह तक भूस्खलन और भारी बारिश के कारण पांच नेशनल हाईवे समेत 788 सड़कें बंद पड़ी हैं। सबसे अधिक 265 सड़कें मंडी, 175 कुल्लू, 136 सिरमौर और 68 सोलन में अवरुद्ध हैं। यहां कि बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया है।
इनकी हुई मौत
शिमला जिला के तहसील जुंगा के उप-मोहल जोट, पटवार सर्कल डबलू में विशाल भूस्खलन हुआ है और इसके जद में आने से 35 साल के वीरेंद्र कुमार उनकी 10 वर्षीय पुत्री की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी उस समय घर से बाहर होने के कारण बच गई। इसी तरह कोटखाई के चोल गांव में मकान ढहने से 70 वर्षीय महिला कलावती मलबे में दब गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकालने का प्रयास किया लेकिन उनकी मौत हो गई।
उधर जुब्बल तहसील की बढ़ाल पंचायत के बावली गांव में मकान की दीवार गिरने से 23 वर्षीय युवती कनिष्का पुत्री स्व. अमर सिंह की मौत हो गई, जबकि दयार मोली गांव में भारी बारिश से हुए भूस्खलन ने तीन घर प्रभावित हुए है, गनीमत रही कि समय रहते प्रशासन ने कुलदीप, संदीप, प्रदीप और सोन्फू राम के परिवारों के 10 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया। प्रशासन ने एहतियातन इंडोर स्टेडियम में शेल्टर होम तैयार कर दिया है।
Himachal Pradesh School Holiday | 11 जिलों की स्कूले बंद
शिमला शहर समेत राज्य कई जिलों में हालात बिगड़ गए है। राज्य की सतलुज नदी का जलस्तर बढ़कर थली पुल को छूने लगा है। भारी बारिश के चलते किन्नौर के निचार उपमंडल सहित राज्य के 11 जिलों के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।