Site icon SHABD SANCHI

Himachal Pradesh Heavy Rainfall Alert: बिगड़े मौसम से ऐसी तबाही, 400 सड़के बंद, 263 लोगो ने गवाई जान, बंद हुई स्कूलें

Himachal Pradesh Heavy Rainfall Alert, Is Tomorrow Holiday In Himachal Pradesh Due To Rain 19 August । देश के हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश, भूस्खलन, बाढ़ से हालात खराब हो गए है।

मौसमी कहर के चलते राज्य की तकरीबन 4 सैकड़ा सड़कें खराब हो जाने से यहां का आवागमन न सिर्फ प्रभावित है बल्कि कई सड़क मार्ग बंद हो गए है। इतना ही नही कई मार्गो में वाहन फसे हुए है और उन्हे निकालने के लिए प्रशासन व्यवस्था बनाने के साथ ही रेस्क्यू कर रहा है।

राज्य में मौसम के कहर से भारी नुकसान हुआ है और एक आकड़े के तहत 2,17,354.38 लाख रुपये से ज्यादा की नुकसानी का आकलन सामने आ रहा है। जिस तरह से राज्य में मौसम से तबाही सामने आ रही है उससे नुकसानी का आंकड़ा ज्यादा हो सकता है।

बंद हुए 3 नेशनल हाईवें

जो जानकारी आ रही है उसके तहत सोमवार सुबह तक 3 नेशनल हाईवे सहित 400 सड़कें बंद रहीं। 883 बिजली ट्रांसफार्मर व 122 जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। एनएच-305, एचएच-5 व एचएच-3 पर जगह-जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बाधित है। मंडी जिले में सबसे अधिक 192 सड़कें, 303 बिजली ट्रांसफार्मर व 44 जल आपूर्ति स्कीमें ठप हैं।

यह भी पढ़ें: Mumbai Heavy Rainfall Red Alert: मुंबई के लिए अगले 24 घंटे भारी, फटाफट से चेक करें Weather Forecast

जिला किन्नौर में पोवारी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-5 धंस गया है। यहां सड़क का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में छोटे वाहनों के लिए मार्ग डायवर्ड किया गया है। राज्य में भारी बारिश और जगह भूस्खलन एवं बाढ़ के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित है। इससे जगह-जगह गाड़ियां फंस गई हैं।

उफनाई सतलुज नदी

हिमाचल प्रदेश में मौसम से राहत मिलती नजर नही आ रही आ रही है। यहा की प्रमुख नदी सतलुज उफान पर है और बहाव इतना तेज है कि सड़कों पर खतरा बड़ गया है। सड़क का बड़ा हिस्सा उफनती सतलुज नदी में समा गया है।

इससे मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। इतना ही नही शिमला-करसोग के बीच सड़क संपर्क कट गया है। सतलुज का पानी तत्तापानी पुल तक पहुंच गया है।करसोग को शिमला से जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग तत्तापानी पुल से लगभग 200 मीटर आगे सुन्नी की ओर भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें: CGBSE Supplementary Result 2025 @cgbse.nic.in पर ऐसे करें CHECK

बारिश का जारी हुआ अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई भागों में 24 अगस्त तक बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन में पांवटा उपमंडल के सभी शिक्षण संस्थानों में आज अवकाश घोषित किया गया है।

लेकिन विपरीत परिस्थितियों में स्कूल स्टाफ को अवकाश नहीं मिला है, हांलाकि स्कूल टीचर्स का कहना है कि स्कूलें पूरी तरह से बंद न होने के चलते कई ऐसी स्कूलें है जहां टीचर अपनी जान-जोखिम में डालकर स्कूल पहुचने के लिए मजबूर हो रहे है।

जाने तबाही का आकड़ा

हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम से अगर तबाही की बात की जाए तो 20 जून से 17 अगस्त तक 263 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 332 लोग घायल हुए हैं।

37 लोग अभी भी लापता हैं। इस दौरान 127 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 2,814 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। गौ-शालाएं गिर गई है तो सैकड़ों मवेशियों की भी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Rishi Panchami Vrat & Puja 2025

19 August School Holiday Update

भारी बारिश के चलते प्रशासन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर सकता है। अभिभावकों को सलाह दी जाती है जब तक कोई औपचारिक छुट्टी का नोटिफिकेशन जारी नहीं होता, स्वयं कोई निर्णय न लें।

Exit mobile version