Himachal By Election: हिमाचल में पंचायत सीटों पर होगा उपचुनाव, 29 सितंबर से मतदान।

Himachal By Election : ऊना जिला में पंचायती राज संस्थाओं में किन्हीं कारणों से रिक्त हुए प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के पदों के लिए उपचुनाव होंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नीलम कटोच ने बताया कि उपचुनाव के लिए 11, 12 व 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। 16 सितंबर को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।

इस समय होगा मतदान। Himachal By Election

नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 29 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रधान, उपप्रधान व पंचायत सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। प्रधान व उपप्रधान पदों के चुनाव के लिए संबंधित संपूर्ण पंचायत में तथा पंचायत सदस्य पद के लिए संबंधित वार्ड में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

यहां होने हैं उपचुनाव

नीलम कटोच ने बताया कि विकास खंड अंब के तहत ग्राम पंचायत नारी चिंतपूर्णी में उपप्रधान, ग्राम पंचायत अंब टिल्ला के वार्ड नंबर तीन में पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत अंदौरा अप्पर के वार्ड नंबर चार में पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव होंगे।

विकास खंड ऊना के तहत ग्राम पंचायत बसोली के वार्ड दो में पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अरनियाला लोअर के वार्ड पांच में पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत भटोली के वार्ड छह में पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव होंगे।

Read Also : Kolkata Murder Case : रामदास आठवले बोले आरोपियों को मिले सजा ए मौत -फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाएं केस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *