Site icon SHABD SANCHI

सोमालिया में हाईजैक हुआ जहाज, 15 भारतीय क्रू मेंबर्स भी सवार

ins chennai

ins chennai

अरब सागर के तट पर एक और जहाज हाईजैक कर लिया गया है. लाइबेरिया के फ्लैग वाले इस जहाज का नाम लीला नोफोर्क ( Leela Nofork) है. मरीन ट्रैफिक के मुताबिक जहाज ब्राजील के पोर्टो डू एकू से बहरीन के खलीफा बिन सलमान पोर्ट जा रहा था. ये 11 जनवरी को लोकेशन पर पहुंचने वाला था.

Hijacked ship in Somalia: अरब सागर में सोमालिया के तट के पास एक और जहाज हाईजैक कर लिया गया है. इस पर 15 भारतीय क्रू मेंबर्स भी सवार हैं. मामला 4 जनवरी का है. इसकी जानकारी 5 जनवरी को सामने आई. लाइबेरिया के फ्लैग वाले इस जहाज का नाम लीला नोफोर्क है.

भरतीय नौसेना ने बताया कि जहाज ने यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन (UKMTO) पोर्टल पर एक संदेश भेजा था. इसमें कहा गया था कि 4 जनवरी की शाम को करीब 5-6 लोग हथियार के साथ जहाज पर उतरे। भारतीय नौसेना ने कहा कि हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

व्यापारिक जहाज (Merchant Ship) की सुरक्षा के लिए नौसेना ने INS चेन्नई को जहाज की तरफ रवाना किया है. मरीन ट्रैफिक के मुताबिक, जहाज ब्राजील के पोर्टो डू एकू से बहरीन के खलीफा बिन सलमान पोर्ट जा रहा था. ये 11 जनवरी को लोकेशन पर पहुंचने वाला था.

नौसेना के विमान लगातार INS चेन्नई को ट्रैक कर रहे

भारतीय नौसेना ने कहा कि हाईजैक की सूचना मिलते ही एक मैरीटाइम पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट P8I को जहाज की तरफ रवाना किया गया है. एयरक्राफ्ट ने तड़के सुबह शिप की लोकेशन पर पहुंचकर क्रू से संपर्क किया है. सभी सुरक्षित हैं. नौसेना के विमान लगातार INS चेन्नई की लोकेशन ट्रैक कर रहे हैं.

पोत खोजक (Vessel Finder) के अनुसार, जहाज से आखिरी बार 30 दिसंबर को संपर्क किया गया था. जहाज को किसने हाईजैक किया इसकी जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई है.

माल्टा के जहाज को रेस्क्यू कर चुकी है नौसेना

सोमालिया के पास किसी जहाज के हाईजैक होने की घटना नई नहीं है. हाल ही में सोमालिया में समुद्री लुटेरों ने अरब सागर में माल्टा के जहाज MV रूएन को हाईजैक कर लिया था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय नौसेना तुरंत एक्टिव हो गई थी. नौसेना की ओर से युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमान को अरब सागर भेजा गया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना ने जहाज को रेस्क्यू करा लिया था.

Exit mobile version