High voltage drama on the road in Rewa: रीवा शहर में मंगलवार दोपहर पीलीकोठी स्थित घंटाघर के सामने सड़क पर एक महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : रीवा में दाल-बाटी बनाने के बाद खाने से पहले ट्रक ड्राइवर की अचानक मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना पीलीकोठी के साईं मंदिर और घंटाघर के बीच सड़क पर हुई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला पुरुष पर चप्पलें बरसा रही है, जबकि पुरुष दोनों हाथों में डंडे लेकर महिला को पीट रहा है। शुरुआत में लोग तमाशबीन बनकर इस घटना को देखते रहे, लेकिन बाद में कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों के बीच विवाद का कारण क्या था और उनकी पहचान क्या है। पुलिस में इस घटना की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। वायरल वीडियो ने शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है, और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि यदि कोई शिकायत दर्ज होती है, तो मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने रीवा शहर में सनसनी फैला दी है।