रीवा में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, जेसीबी के बकेट में बैठा,कर्मचारियों से हुई तीखी बहस, जानिए पूरी घटना

High voltage drama of young man during removal of encroachment

High voltage drama of young man during removal of encroachment: रीवा में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले का विरोध करते हुए युवक नगर निगम की जेसीबी के लोडर बकेट पर बैठकर हंगामा करने लगा। जिससे कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। बताया गया है कि युवक दुकान का बोर्ड हटाने से नाराज था। दरअसल विवाद की शुरुआत दुकान के बोर्ड को हटाने को लेकर हुई। युवक अपनी दुकान का बोर्ड हटाने से नाराज हो गया। जिसके चलते निगम कर्मचारियों से उसकी तीखी बहस हो गई। काफी देर तक बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

बतादें कि इन दिनों नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिसके तहत शहर में सड़क को घेर कर लगाए गए बोर्ड भी हटाए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान बजरंग नगर के पास एक सैलून का बोर्ड जैसे ही नगर निगम ने हटाया तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। शुभम सिंह के मुताबिक रोज की तरह दुकान में काम कर रहा था, अचानक नगर निगम की टीम पहुंची और बोर्ड हटाने लगी। उनसे कहा कि बस दो मिनट रुक लीजिए हम अपना बोर्ड हटा लेते हैं, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। जिससे आहत होकर वह जेसीबी की बकेट में बैठ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *