High Speed Vande Bharat Express Train Routes: Vande Bharat Trains, इंडियन रेलवे की सबसे प्रीमियम और सेमीहाईस्पीड ट्रेनें हैं, जिसमें यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं. वंदे भारत 2019 में लॉन्च हुई ट्रेनें हैं जिन्हें रेलवे में रफ्तार और लग्जरी का मिश्रण माना जाता है. इंडियन रेलवे वर्तमान में देश भर में कुल 150 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है, इसमें से अप और डाउन लाइन पर 75-75 सेट चल रहे हैं.
वंदे भारत ट्रेनें चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फ़ैक्टरी (ICF) द्वारा बनाई गई हैं. वंदे भारत ट्रेनों ने यात्रा के समय को कम कर दिया है. जिससे दो बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी काफी मजबूत हो गई है.
आखिर कितनी है Vande Bharat Train रफ्तार?
अगर बात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की अधिकतम स्पीड की करें तो ये 180km/hr की अधिकतम स्पीड से चलने के लिए डिजाइन की गई हैं. हालांकि संचालन के लिए इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे पर सेट की गई है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रेन की रफ्तार विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है. इसमें ट्रैक की स्थिति, रूट पर स्टॉपेजेस और रेलवे सेक्शन में मेटेनेंस अहम माना जाता है.
130km/hr की स्पीड से कहां चलती हैं ट्रेनें?
गौरतलब है कि देश में कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो कि अपने पूरे रूट पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. हालांकि कई अन्य वंदे भारत ट्रेनें भी 130 किमी प्रति घंटे की गति प्राप्त करती हैं, हालांकि यह गति केवल अपने मार्ग के विशिष्ट हिस्सों पर ही प्राप्त होती है, पूरी यात्रा के दौरान नहीं. उदाहरण के तौर पर नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और प्रयागराज के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, जबकि प्रयागराज-वाराणसी खंड पर इसकी गति 110 किमी प्रति घंटे तक सीमित है.
तो वहीं नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली और लुधियाना के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बनाए रखती है , लेकिन लुधियाना से आगे कटरा तक इसकी गति 110 किमी प्रति घंटे है.
गति बढ़ाने किए गए सुधार
संसद के हाल ही में संपन्न मानसून सत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान गति क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे पर रेलवे पटरियों में बड़े सुधार किए गए है. वंदे भारत ट्रेनों का किराया थोड़ा ज्यादा है लेकिन सुविधाओं के लिहाज से देखा जाए तो उसी के हिसाब से सुविधाएँ भी मिलती हैं.