मेरठ से वाराणसी और अयोध्या के लिए हाई स्पीड ट्रेन, यात्रियों में उत्साह

यूपी। रेल मंत्रालय लगातार रेल यातायात को सुगम बना रहा है। खास तौर ऐसे क्षेत्रों में जहा धार्मिक टूरिस्टों की आवाजाही ज्यादा हो रही है। उन्ही में से उत्तर-प्रदेश के मेरठ से वाराणसी और अयोध्या के बीच हाई स्पीड ट्रेन चालू किया है। इससे सफर अब और आरामदायक हो गया है, क्योकि इस रूट पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है। इस ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था और उनका इंतजार अब खत्म हो गया है।

हरी झंडी दिखा कर की गई रवाना

मेरठ से वाराणसी और अयोध्या के बीच शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन को राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हो भी क्यों न इस ट्रेन के चालू हो जाने से वाराणासी के बाबा विश्वनाथ एवं वहां बनाए गए कॉरीडोर तथा अयोध्या धाम पहुच मार्ग सुगम हो गया है। यह ट्रेन धार्मिक टूरिस्टों को देखते हुए चालू किए जाने की तैयारी की गई थी और अब यह ट्रेन पटरियों पर दौड़ना शुरू हो गई है।

जाने कितने बजे रवाना हुई ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22490 बुधवार सुबह 6.35 मिनट पर मेरठ से रवाना हुई, जबकि ट्रेन नंबर 22489 वाराणसी से सुबह नौ बजकर दस मिनट पर मेरठ के लिए चली। बता दें कि पहले यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ के लिए चलती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। जहां 29 अगस्त के लिए इस ट्रेन की सबसे ज्यादा बुकिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *