High Security Number Plate Online Order: ट्रैफिक पुलिस ने बचने का एक सॉलिड आईडिया बताएं? ट्रैफिक नियमों का शिद्द्त से पालन करो. करना ही क्या है दोस्त? हेलमेट पहनना है, सीटबेल्ट लगाना है, गाड़ी-घोड़े का कागज टिपटॉप रखना है और सबसे जरूरी HSC Number Plate चिपका देना है. इतना सब कर लेंगे तो पुलिस चाहकर भी चालान नहीं बना पाएगी।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है: मध्य प्रदेश में नई-नई सरकार बनी है लेकिन लोग किसी दूसरी बात को लेकर टेंशन में है. एमपी की भोली-भाली पब्लिक को ट्रैफिक पुलिस ने नया काम सौंप दिया है, अगर ये काम नहीं हुआ तो जेब में पड़े पैसों का काम-तमाम हो सकता है. सीधे-सीधे बात करें तो मध्य प्रदेश के वाहन मालिकों को अब अपनी गाड़ी यानी 2 व्हीलर, 4 व्हीलर सभी में HSC Number Plate लगाना होगा, एच एस सी नंबर प्लेट बोले तो ”High Security Number Plate” अब ये क्या बला है? आगे जानते हैं.
पब्लिक को करना क्या है?
मध्य प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस इस समय उन लोगों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है जिन्हे ट्रैफिक रूल्स से कोई वास्ता नहीं है. अब ऐसे सिस्टम लोगों को नियमों की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस उनका चालान बना रही है. अगर आपको अपना चालान कटवाना है तो ठीक है अगर नहीं तो पूरी खबर पढ़िए।
बीमा, हेलमेट, सीटबेल्ट चेकिंग के बाद पुलिस अब आपके वाहन की नंबर प्लेट को भी चेक करेगी। इस चेकिंग अभियान में वो लोग तो निपटेंगे ही जिन्होंने नंबर प्लेट में अपनी क्रिएटिविटी को उतार दिया है लेकिन वो भी नप जाएंगे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नंबर तो साफ़-साफ़ लिखवाया है मगर HSC Number Plate का इस्तेमाल नहीं करते। कुलमिलाकर कहें तो अब आपको अपनी गाड़ी में HSC Number Plate लगवाना ही पड़ेगा।
HSC Number Plate से होगा क्या?
HSC Number Plate बहुत काम की चीज़ है. आपने लगवाई तो आपका फायदा नहीं लगवाई तो पुलिस का फायदा। दरअसल हर वाहन की अपनी यूनिक आइडेंटिफिकेशन के लिए ये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने पर जोर दिया जा रहा है. इससे होगा ये कि आपकी गाड़ी के चोरी होने की संभावना कम हो जाएगी और चोरी हो भी गई तो वापस मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
हर गाड़ी में HSC Number Plate लगवाना पड़ेगा?
नहीं। जरूरी नहीं है कि हर वाहन में HSC Number Plate लगाना ही पड़ेगा। माननीय उच्च न्यायलय ने कुछ मोटर मालिकों पर मेहरबानी की है. HC के अनुसार अप्रैल 2019 के पहले गाड़ी खरीदने वालों को अपनी बाइक/कार/स्कूटर में ये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की जरूरत नको आहे… यानी ये HSC Number वाली पंचायत सिर्फ अप्रैल 2019 के बाद खरीदी गई गाड़ियों में होनी है. ओके?
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिलेगी कहां?
How To Get HSC Number Plate Online: परिवहन कार्यालय द्वारा अधिकृत एजेंसियों और दुकानों में निर्धारित रकम देकर आप HSC नंबर प्लेट लगवा सकते हैं. या ज्यादा आलस छाया हुआ है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है दोस्त…. ये काम Online भी हो जाएगा। कुछ नहीं करना है Google में जाकर लिखना है ”HSRP.COM” इसके बाद आपके सामने ”High Security Registration Plate With Color Sticker” का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर आपको अपने गाड़ी-घोड़े का नाम-नंबर, अपना नाम-पता भरना होगा और फिर ‘CAPTCHA’ भरकर कम्प्यूटर को ये साबित करना पड़ेगा की आप इंसान हैं कोई Robot नहीं है. अब आपके रजिस्ट्रड नंबर पर OTP आएगा, उस OTP का क्या करना है? ये तो मालूम ही होगा। ये पूरी प्रोसेस होने के बाद आपको, आपके करंट एड्रेस के पास मौजूद परिवहन कार्यालय द्वारा अधिकृत एजेंसियों और दुकानों की डिटेल दिखाई देने लगेगी। इन दुकानों में से किसी एक को आप चुन लीजिये। इसके बाद आपको HSC प्लेट लगाने वाले दिन और समय के बारे में बता दिया जाएगा। अब आप कंफर्म करके प्रोसीड करें और पेमेंट करें। दिए गए समय का इंतजार करें और निर्धारित दुकान में जाकर अपनी प्लेट लगवा लें.