Hero Karizma XMR210 लॉन्च! जानें स्पेक्स, फीचर्स और प्राइज

Hero की Next Gen Karizma XMR210 को Hrithik Roshan ने लॉन्च किया, ये बाइक Yamaha R15 और Pulsar 200 को टक्कर देगी

Karizma XMR 210 Specifications: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी स्पोर्ट बाइक करिज्मा का नेक्स्ट गेन मॉडल Hero Karizma XMR210 लॉन्च कर दिया है. Hero की सबसे प्रीमियम बाइक को बॉलीवुड एक्टर Hrithik Roshan ने पेश किया है. New Karizma ZMR पुराने मॉडल से काफी ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम नज़र आ रही है. मार्केट में इस बाइक का सामना Yamaha R15 और Pulsar 200, Apache 200 जैसी बाइक्स से होगा।

https://twitter.com/Candid_HRavi/status/1696432690927738888

Karizma XMR 210 Specifications

इस बाइक में 210cc का सिंगल-सिलेंडर,लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 25bhp की पावर और 22nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

New Karizma XMR में  LED हेडलाइट, LED टेललाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक स्पोर्टी फेयरिंग के साथ एक अग्रेसिव फ्रंट डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में स्प्लिट सीट, डुअल-टोन फ्यूल टैंक, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Karizma XMR 210 Price

फ़िलहाल कंपनी ने Karizma XMR 210 की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.50 लाख से शुरू हो सकती है.

2020 में बंद हो गया का था प्रोडक्शन

Hero Motocorp की सबसे पॉवरफुल बाइक Karizma अपने आप में एक ब्रांड बन गई थी. पहली करिज्मा को 2003 में लॉन्च किया गया था. लेकिन मार्केट में Karizma से भी ज्यादा स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स मिलने लगीं और कंपनी ने समय रहते इसमें कोई खास अपडेट नहीं दिया। धीरे-धीरे करिज्मा का क्रेज कम हो गया और 2020 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया. Hero ने एक बार फिर से Karizma का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *