सीधी में घुसा 11 जंगली हाथियों का झुंड, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क

Sidhi

Herd of 11 wild elephants entered Sidhi: सीधी जिले में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे 11 जंगली हाथियों का झुंड संजय टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र पोंड़ी, बीट-डोमापाठ उत्तर, आरएफ-307 के ताली चन्नी क्षेत्र में देखा गया। यह झुंड छत्तीसगढ़ सीमा से जिले में प्रवेश कर चुका है।

वन मंडल अधिकारी राजेश कन्ना टी ने बताया कि यह हाथी दल छत्तीसगढ़ से नियमित रूप से आता-जाता रहता है। पिछले एक साल में इस दल ने आठ लोगों की जान ली और करीब 40 मकानों को नुकसान पहुंचाया, साथ ही अनाज नष्ट किया। वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथियों के मूवमेंट वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। विभाग व्हाट्सएप ग्रुप, मुंडी और अन्य माध्यमों से स्थानीय लोगों को तुरंत सूचित कर रहा है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी हलचल की जानकारी वन विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *