Site icon SHABD SANCHI

Hera Pheri 3 Controversy: Akshay Kumar ने Paresh Rawal पर ठोका 25 करोड़ का लीगल नोटिस

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर है! अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने को-स्टार और बाबू भइया यानी परेश रावल (Paresh Rawal) को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस (legal notice) भेजकर सबको हैरान कर दिया है। वजह? परेश का अचानक फिल्म से बाहर निकलना, जिसे अक्षय और प्रोडक्शन हाउस ने ‘कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना’ (breach of contract) और ‘अनप्रोफेशनल’ (unprofessional) हरकत करार दिया है। यह पहली बार है जब खिलाड़ी कुमार ने किसी को-एक्टर के खिलाफ ऐसा सख्त कदम उठाया, और फैंस के बीच हड़कंप मच गया है कि अब बिना बाबू भइया के ‘हेरा फेरी’ का क्या होगा?

परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?

परेश रावल, जिनका बाबू राव गणपतराव आप्टे (Baburao Ganpatrao Apte) का किरदार ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) में फैंस का फेवरेट है, ने हाल ही में फिल्म से किनारा कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, परेश ने 25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस (fee demand) मांगी थी, जो प्रोडक्शन हाउस को मंजूर नहीं हुई। इसके बाद परेश ने बिना किसी ठोस वजह बताए प्रोजेक्ट छोड़ दिया। परेश ने अपने बयान में कहा, “मैं अब इस प्रोजेक्ट से कनेक्ट (connect) नहीं कर पा रहा। यह मेरा अंतिम फैसला है।” लेकिन फीस विवाद (fee dispute) की खबरों को उन्होंने न तो खारिज किया और न ही स्वीकारा। इंडस्ट्री में चर्चा है कि परेश का यह फैसला उनकी दूसरी कमिटमेंट्स (commitments) या डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के साथ किसी अनबन की वजह से हो सकता है।

अक्षय का गुस्सा: प्रोड्यूसर भी हैं खिलाड़ी!

अक्षय, जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, परेश के इस कदम से आगबबूला हैं। उनका मानना है कि परेश का यूं बीच मझधार में फिल्म छोड़ना फ्रेंचाइजी को ‘सबोटेज’ (sabotage) करने जैसा है। अक्षय ने परेश को 25 करोड़ का हर्जाना (compensation) मांगते हुए लीगल नोटिस भेजा है। एक करीबी सूत्र ने बताया, “अक्षय चाहते हैं कि बॉलीवुड में हॉलीवुड (Hollywood) जैसा प्रोफेशनलिज्म आए। कोई भी एक्टर अपनी मर्जी से प्रोजेक्ट को इस तरह नहीं छोड़ सकता।” यह नोटिस सिर्फ पैसे का मसला नहीं, बल्कि बॉलीवुड में अनुशासन (discipline) का एक बड़ा मैसेज भी है।

प्रियदर्शन की टेंशन: ‘हमें तो कुछ पता ही नहीं!’

‘हेरा फेरी’ को 2000 में ब्लॉकबस्टर बनाने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन इस पूरे ड्रामे से सकते में हैं। उन्होंने कहा, “मैंने शूटिंग शुरू करने से पहले अक्षय, सुनील (Suniel Shetty), और परेश से कन्फर्म किया था। परेश ने हमें उनके फैसले की कोई जानकारी नहीं दी।” प्रियदर्शन ने अक्षय के लीगल एक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह का नुकसान सिर्फ प्रोड्यूसर को ही होता है।

सुनील शेट्टी का इमोशनल रिएक्शन

सुनील शेट्टी, जो श्याम (Shyam) का किरदार निभाते हैं, ने इमोशनल होकर कहा, “बाबू भइया और राजू (Raju) के बिना श्याम का कोई मतलब नहीं। यह तिकड़ी ही ‘हेरा फेरी’ की जान है।” सुनील के इस बयान ने फैंस का दिल तोड़ दिया, और सोशल मीडिया पर “No Paresh, No Hera Pheri” ट्रेंड करने लगा। फैंस का कहना है कि बाबू भइया के बिना फिल्म का मजा फीका पड़ जाएगा।

फैंस का गुस्सा: मीम्स की बाढ़

‘हेरा फेरी’ के दीवाने फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं। सोशल मीडिया पर मीम्स (memes) की बाढ़ आ गई है, जिसमें बाबू भइया के डायलॉग्स जैसे “उठा ले रे बाबा” को याद किया जा रहा है। एक फैन ने लिखा, “बिना बाबू भइया के हेरा फेरी? ये तो वैसे ही है जैसे बिना चटनी की भेल!” कुछ फैंस अक्षय के लीगल एक्शन को सही ठहरा रहे हैं, क्योंकि फिल्म पहले ही कई बार देरी (delays) का शिकार हो चुकी है।

‘हेरा फेरी 3’ का क्या होगा?

‘हेरा फेरी 3’ पहले से ही कई उतार-चढ़ाव देख चुकी है। पहले अक्षय ने फिल्म छोड़ी थी, फिर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को जोड़ा गया, और अब परेश का बाहर होना। प्रियदर्शन ने 2026 में शूटिंग शुरू करने की बात कही थी, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या बाबू भइया के बिना यह फिल्म वैसा जादू बिखेर पाएगी? अक्षय और प्रियदर्शन अपनी दूसरी फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) में व्यस्त हैं, जिसमें परेश भी हैं, लेकिन ‘हेरा फेरी 3’ का यह ऑफ-स्क्रीन ड्रामा (off-screen drama) फैंस को बेचैन कर रहा है। क्या यह तिकड़ी फिर से एक होगी, या बाबू भइया की कमी इस कॉमेडी को ट्रेजडी बना देगी? वक्त ही बताएगा!

Exit mobile version