Jharkhand Election Result : झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम की बंपर जीत के बाद अब यह तय हो गया है कि हेमंत सोरेन झारखंड के नए सीएम होंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा। हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और चुनाव में जीत के बाद अब वह नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। आपको बता दें कि विधानसभा की 81 सीटों में से जेएमएम के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन ने 56 सीटें जीती हैं। यह आंकड़ा बहुमत के 41 से 15 सीटें ज्यादा है।
लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगे Hemant Soren
वहीं बीजेपी गठबंधन ने चुनाव में 24 सीटें जीती हैं यानी बहुमत के आंकड़े से 13 सीटें कम। जीत के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता का आभार जताया और कहा कि जमीनी स्तर पर उन नेताओं का आभार जिन्होंने जनता की ताकत को पार्टी तक पहुंचाया। झामुमो की जीत के साथ ही राजधानी रांची की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था, “सबको दिल पर छा गया, शेरदिल सोरेन फिर आ गया”। हेमंत सोरेन झारखंड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो लगातार दूसरा चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे।
Read Also : http://Sambhal Violence : संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत, CO के लगी गोली,Internet सेवाएं बंद
Jharkhand में JMM ने किया शानदार प्रदर्शन
राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है। भाजपा ने 21 सीटें जीतीं और राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। वहीं, झामुमो ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो अब तक पार्टी द्वारा जीती गई सबसे ज्यादा सीटें हैं। कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, लालू प्रसाद यादव की राजद ने चार और भाकपा (माले) ने दो सीटें जीतीं।
इस योजना ने अहम भूमिका निभाई। Jharkhand Election Result
आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले लोकलुभावन ‘माईयां सम्मान योजना’ शुरू की थी, जिसने राज्य में झामुमो नीत गठबंधन की जीत में अहम योगदान दिया। ‘माईयां सम्मान योजना’ के अंतर्गत 18-50 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1,000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है और झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस धनराशि के बढ़ोत्तरी कर इसको 2,500 रुपये प्रति माह करने का वादा किया है। वर्तमान में झारखंड में लगभग 57 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं।
Read Also : http://Jharkhand Election: आखिर झारखंड में क्यों नहीं कामयाब हो सकी बीजेपी