Hemant Soren news in Hindi: सुप्रीम कोर्ट से सोरेन को नहीं मिली राहत

Hemant Soren

Hemant Soren news in Hindi: कथित जमीन घोटाला मामले में अपनी सजा काट रहे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. सोरेन की यह याचिका उनके अंतरिम जमानत से जुड़ी हुई थी.

याचिका रद्द होने के बाद हेमंत सोरेन के पक्षधर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने याचिका को वापिस ले लिया। बताया गया कि सम्बंधित मामले पर हेमंत ने निचले अदालत में पहले ही याचिका दायर की थी. कोर्ट को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने इस पर नाखुशीजताई।

Also read: चुनाव, पार्टी पॉलिटिक्स और भगवन राम

कोर्ट ने गिरफ्तारी मामले पर क्या कहा?(Hemant Soren case update)

रिपोर्ट के मुताबिक़, हेमंत ने अपनी गिरफ्तारी से जुड़े मामले पर भी एक याचिका दायर करवाई थी. मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सोरेन के अधिवक्ता कपिल स्विब्बल से कहा, “जब इस मामले पर सुनवाई करते हुए निचली अदालत संज्ञान ले चुकी है और उसने माना भी है कि सोरेन प्रथम दृष्टया मामले में दोषी हैं तो ऐसी स्थिति में वो अपनी गिरफ्तारी को चुनौती कैसे दे सकते हैं?”

Also read: BJP Suspended Pawan Singh : पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में बड़ी साजिश

न्यायलय ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि जब सोरेन की नियमित जमानत याचिका खारिज हो चुकी है तो क्या इसके बाद भी शीर्ष अदालत को इस पर विचार करने की आवश्यकता है? और जगतार शीर्ष अदालत इस मामले पर विचार करती भी है तो दिए उन दो आदेशों का क्या होगा? साथ ही अदालत ने सिब्बल से कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिस पर विस्तृत चर्चा की आवश्यकता है.

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *