Site icon SHABD SANCHI

हेमंत खंडेलवाल ने सम्हाली एमपी बीजेपी की कमान, कहा पार्टी सर्वाेपरी, जो दाएं-बाएं होगा, उसको दिक्कत होगी

भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुखिया को लेकर लंबे समय से चल रहे कायसों का दौर अब सामाप्त हो गया है। आम सहमति से हेमंत खंडेलवाल को एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होने बुधवार को पार्टी कार्यालय में एमपी बीजेपी की कमान सम्हाल लिए है।

पार्टी सर्वोपरी

हेमंत खंडेलवाल ने एमपी बीजेपी की कुर्सी सम्हालने के बाद अपनी मंशा से पार्टी के लोगो को मैसेज दे दिए है। उन्होने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है वह अंहम है। उन्होने साफ कर दिया है कि अनुशासन जरूरी है। साथ ही उन्होने ये भी मैसेज देने की कोशिश की पार्टी सर्वाेपरी है और अनुशासन सबसे बड़ा है। उन्होंने कहा कि पार्टी से जो दाएं-बाएं होगा, उसको दिक्कत होगी।

सत्ता और संगठन मिलकर करेंगे काम

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार है। ऐसे में सत्ता और संगठन मिलकर काम करेगा। उन्होने कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्त्ता का सम्मान रखा जाएगा। पार्टी के एक-एक कार्यकर्त्ता में भाजपा का रंग रगा हुआ है। पार्टी में सब मिलकर काम करते है। उन्होने कहा कि भाजपा का झंडा कांग्रेस समेत अन्य दलों के विरूद्ध सदैव बुंलद होता रहा है और आगे भी इसकी बुलंदियों में कोई कंमी नही आएगी। इस दौरान उन्होने बीजेपी के दिवंगत नेताओं समेत पार्टी को आगे ले जाने वाले लोगो को याद किए।

कार्यकर्ता की क्षमता का पार्टी करती है आकलन

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के अनुरूप पद पर बैठाती है। उन्होंने कहा कि विश्व गुरु आज हम नरेंद्र मोदी जी के कारण हैं। अमित शाह, जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में हमें काम करना है। पहले एक मिथक था कि हम पांच साल पूरा नहीं कर पाते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने इस मिथक को तोड़ा है। वो कल्याणकारी योजनाएं लेकर आए और वो मिथक टूट गया। इस समय सीएम मोहन यादव भी हमारे प्रदेश में रोजगार और उद्योगों को लाने का काम कर रहे हैं।

Exit mobile version