Site icon SHABD SANCHI

Hema Committee : केरल सरकार ने बनाई 7 लोगों की स्पेशल टीम, चार IPS महिला अधिकारी भी शामिल।

Hema Committee : केरल सरकार ने 7 लोगों को एक स्पेशल टीम का गठन किया दरअसल हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का सच जग जाहिर हो गया है । केरल सरकार ने रविवार को अभिनेत्री के यौन उत्पीड़न की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।

सात सदस्यीय टीम का गठन | Hema Committee

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने के बाद सरकार ने रविवार को सात सदस्यीय टीम का गठन किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि विशेष टीम का नेतृत्व आईजी स्पर्जन कुमार करेंगे और इसमें राज्य की चार वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी शामिल होंगी।

हेमा कमेटी की रिपोर्ट में खुलासे

सीएमओ ने एक बयान में कहा, “क्राइम ब्रांच के एडीजीपी एच वेंकटेश टीम के कामकाज की देखरेख करेंगे।” कुमार के अलावा, टीम में डीआईजी एस अजीता बेगम, क्राइम ब्रांच मुख्यालय एसपी मेरिन जोसेफ, तटीय पुलिस एआईजी पूनकुझाली, केरल पुलिस अकादमी की सहायक निदेशक ऐश्वर्या डोंगरे, एआईजी अजीत वी और क्राइम ब्रांच एसपी एस मधुसूदन शामिल होंगे

Read Also : http://PM Modi On Maharashtra : कोलकाता मर्डर केस पर बोले पीएम मोदी,महिलाओं का उत्पीड़न की माफी नहीं।

Exit mobile version