Site icon SHABD SANCHI

चार धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक बंद

char dham yatra

char dham yatra

Char Dham Yatra: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।

Char Dham Yatra: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चारधाम यात्रा के लिए हवाई सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई। उत्तराखंड सरकार ने यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

इस समय भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। हालांकि भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। वे पाक के हर हमले को नाकाम कर रहे हैं।

पुष्कर सिंह धामी सरकार ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है।

9 दिन में 4 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा

गौरतलब है कि इस वर्ष चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलते ही हो गई थी। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए गए। चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड आते हैं। यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है। 9 दिनों में 4 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं।

Exit mobile version