हाल ही में हेलेना ल्यूक की प्रिय मित्र कल्पना अय्यर जो एक एक्ट्रेस होने साथ -साथ डांसर भी है उन्होने लोगो के बीच एक बुरी खबर साझा किया। कल्पना ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिये लोगो के बीच शेयर करते हुए हेलेना ल्यूक के निधन की खबर दी। हेलेना ल्यूक हिंदी फ़िल्मो की खूबसूरत अदाकारा हुआ करती थी।
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक ने अमेरिका में 75 वर्ष की उम्र में आखरी साँसे ली। हेलेना ल्यूक ने हिंदी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा हुआ करती थी। हेलेना को सबसे अधिक लोगो द्वारा अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध फ़िल्म “मर्द ” (1985) के लिए जाना जाता है। उन्होने कई हिंदी फ़िल्मों में अपनी भूमिका निभाई है। हेलेना ने मर्द के अलावा ” दो गुलाब “(1983 ), आओ प्यार करें (1983 ),और साथ साथ (1982 ) में भी काम किया है। हलाकि, बाद में उन्होने ने एक्टिंग की दनिया से दूरी बना ली थी और फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम किया करती थी।
मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी :
बात करें मिथुन और हेलेना के लव लाइफ के बारें तो उन दोनों की पहली मुलाकात जब मिथुन का सारिका से ब्रेकअप हुआ तब हुई थी।ऐसा बताया जाता है की दोनों को पहली ही नज़र में प्यार हो गया था। जिसके पश्चात इन दोनों ने साथ मिलकर शादी रचा ली थी। लेकिन ,रिश्तो में कुछ ऐसी दरार आइ की दोनों ने सिर्फ 4 महीने अंदर ही एक दूसरे से तलाख ले लिया था। उसके बाद उसी साल मिथुन ने योगिता बाली से शादी कर ली और हेलेना एक्टिंग की दुनिया को छोर कर अमेरिका चली गयी थी।
फेसबुक के लास्ट पोस्ट में क्या लिखा “अजीब सा महसूस हो रहा है “
हेलेना ल्यूक ने 3 नवंबर 2024 को आखरी साँसे ली। हेलना काफी साल से अमेरिका में रह रही थी। इस दुनिया से जाने पहले ठीक 8 बजकर 50 मिनट में उन्होने फेसबुक में एक पोस्ट डालते हुए लिखा ” feeling weird mixed emotions and no clue why…discombobulated ” .हेलेना की मौत का कारन अभी तक लोगो के सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक उनकी तबियत पहले से काफी खराब थी पर उन्होने डॉक्टर को नहीं दिखाया जिसके कारन उनका निधन हो गया।
हेलेना ने कहा मिथुन के साथ शादी एक बुरा सपना था :
स्टारडस्ट के साथ एक पुराने इंटरव्यू में हेलेना ने अपने मिथुन के साथ शादी के रिश्ते के बारे में बताते हुए कहा था की उनकी शादी मिथुन के साथ एक बुरा सपना था। आगे अभिनेत्री ने कहा ;
“काश ऐसा न होता,वो वही था जिसने मेरा ब्रैनवॉश करके मुझे विश्वास दिलाया था की वह मेरे लिए सही आदमी है ,दुर्भाग्य से वह सफल हो गया। मैं उनके पास कभी वापस नहीं जाउंगी ,भले ही वह सबसे अमीर आदमी क्यों न हो। मेने एलिमनी भी नहीं मांगा यह एक बुरा सपना था और अब ख़त्म हो गया है “.