Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: बस में जहरखुरानी कर बनाया बंधक और फिर महीनेभर करता रहा गलत काम, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Held hostage after poisoning the bus

Held hostage after poisoning the bus

Rewa bus Rape News : रीवा से जबलपुर जाने के लिए बस में सवार महिला को जहरखुरानी का शिकार बनाकर और फिर कटनी में बंधक बना गलत काम करने का बेहद ही सनसनी मामला प्रकाश में आया है। करीब डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर रखी गई महिला जब आरोपी के चंगुल से छूटी तो परिजनों के साथ थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित महिला मऊगंज जिले की रहने वाली बताई जा रही है जिसकी शिकायत पर रीवा में शून्य पर केस दर्ज कर कारवाई के लिए संबंधित थाने को भेजा जा रहा है।

दरअसल घटना 16 अक्टूबर की है जब मऊगंज में रहने वाली महिला रीवा से जबलपुर अपने ससुराल जा रही थी तभी बस में यात्रा के दौरान अनजान शख्स ने चाय में नशीली दवा पिलाकर उसे बेहोश कर दिया फिर कटनी में उसे उतार कर एक घर में बंधक बनाकर तकरीबन डेढ़ महीने तक उसकी असमत लूटता रहा। फिलहाल महिला की शिकायत पर रीवा पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज कर लिया है और अब केस डायरी को कटनी भेजा जाएगा।

घटना के संबंध मिली जानकारी के मुताबिक मऊगंज क्षेत्र की महिला 16 अक्टूबर को ससुराल जबलपुर जाने के लिए मऊगंज से बस में सवार होकर रीवा आई और रीवा के पुराने बस स्टैंड से जबलपुर की बस में सवार हो गई। बताया गया कि जब वह बस कटनी पहुंची तो बस में सवार एक अनजान शख्स ने महिला को चाय पिलाई जिसे पीते ही वह अचेत हो गई, जिसके बाद आरोपी ने महिला को कटनी में ही उतार लिया और उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ डेढ़ महीने तक दुष्कर्म करता रहा।

बताया गया कि आरोपी इन डेढ़ महीनों के बीच उसे एक बार भी घर से बाहर निकलने नहीं दिया और उसे लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा। इधर पजन महिला की तलाश करते रहे। इसी बीच महिला की मां ने मऊगंज थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। इस रिपोर्ट को कटवाने के लिए आरोपी बीते 6 दिसंबर को महिला को लेकर रीवा आया और मऊगंज की बस में बैठाकर खुद वापस लौट गया।

आरोपी के चंगुल से छूटी महिला ने जब घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शून्य पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए घटना स्थल वाले थाना कटनी भेजा जाएगा जहां पुलिस घटना स्थल को चिन्हित होने के बाद अब आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल आरोपी ने कटनी के किस स्थान पर महिला को बंधक बनाकर रखा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Exit mobile version