Site icon SHABD SANCHI

रियल लाइफ में भी रानी महारानियों वाली जिंदगी जीती हैं हीरामंडी की ये अदाकारा

Sharmin Segal Love Life

Sharmin Segal Love Life

Sharmin Segal Love Life: इन दिनों लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाल ही में रिलीज हुई एक वेब सीरीज की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है, और उस सीरीज का नाम “हीरामंडी” है। “हीरामंडी” के चर्चा में आने की मुख्य वजह उसके डायरेक्टर हैं, जी हां! बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डायरेक्टर माने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने “हीरामंडी” का निर्देशन किया है। संजय लीला भंसाली की ये पहली वेब सीरीज है, इस वजह से दर्शक और अधिक उत्साहित थे, सीरीज को रिलीज हुए कई हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी चर्चा कम नहीं हुई है, खास तौर पर सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शर्मिन सहगल कुछ ज्यादा ही टॉक ऑफ द टाउन बनीं हुईं हैं। आपको बता दें कि अभिनेत्री शर्मिन सहगल रियल लाइफ में भी किसी रानी महारानी की तरह ही लग्जरी लाइफ जीती हैं, जी हां! आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

रॉयल लाइफ जीती हैं शर्मिन सहगल

सबसे पहले आपको बता दें कि शर्मिन सहगल ने संजय लीला भंसाली की “हीरामंडी” में आलमजेब का किरदार निभाया है, जिस तरह वे हीरामंडी में एक रईस तवायफ का किरदार निभा रहीं हैं, उससे भी रॉयल भरी जिंदगी शर्मिन सहगल रियल लाइफ में जीती हैं, जी हां! दरअसल शर्मिन सहगल के हसबैंड एक बहुत ही बड़े बिजनेसमैन हैं, जिनका नाम अमन मेहता है। अमन मेहता और शर्मिन की शादी पिछले ही साल हुई है। इतने बड़े बिजनेसमैन से शादी कर शर्मिन ऐशो आराम वाली जिंदगी जी रहीं हैं। 

क्या करते हैं अमन मेहता 

शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता टॉरेंट फार्मासूटिकल्स के डायरेक्टर हैं। सिर्फ पति ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार ही इसी बिजनेस में लगा हुआ है, विदेशों में भी इनकी कंपनी का डंका बजता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शर्मिन के पति अमन मेहता की नेटवर्थ बिलियन डॉलर्स में है। जी हां! वहीं अमन अपनी पत्नी शर्मिन को महारानी की तरह रखते हैं। घर में एक से एक लग्जरी कारें और सुविधाएं उपलब्ध हैं।

अपनी एक्टिंग की वजह से ट्रोल हो रहीं हैं शर्मिन 

जानकारी के लिए बता दें कि शर्मिन सहगल “हीरामंडी” के निर्देशक संजय लीला भंसाली की भांजी हैं। शर्मिन अपने मामा के साथ कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकीं हैं और उन्होंने “हीरामंडी” में आलमजेब का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें दर्शकों की नफरतों का सामना करना पड़ रहा है, दर्शकों को शर्मिन की एक्टिंग में दम नजर नहीं आया, उनके एक्सप्रेशन का भी सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है, जिसकी वजह से शर्मिन ने सोशल मीडिया पर अपना कमेंट सेक्शन भी ऑफ कर दिया है।

Exit mobile version