Rajasthan Bhari Barish Ka Alert, Rajasthan Mausam, Flood News | राजस्थान के पांच जिलों भीलवाड़ा, उदयपुर,सवाईमाधोपुर, कोटा और बारां में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बाढ़ जैसे हालात और विभिन्न हादसों में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Rajasthan Weather Forecast In Hindi
सवाईमाधोपुर में बाढ़ और हादसे
सवाईमाधोपुर में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक लगातार बारिश के कारण करीब 300 घरों में पानी भर गया। रेलवे ट्रैक डूबने से पांच ट्रेनें प्रभावित हुईं। सुरवाल बांध में एक नाव पलटने से नौ लोग पानी में डूबने लगे, लेकिन आपदा प्रबंधन दल ने सभी को सुरक्षित निकाल लिया। बारिश के बहाव में एक कार बह गई, जिसमें सवार मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी पिंटू कुमार की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर बेदल पुलिया क्षतिग्रस्त होने से सवाईमाधोपुर और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क प्रभावित हुआ है।
Uttarakhand Rainfall Alert: अगले 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
कोटा में सेना ने संभाला मोर्चा
कोटा के दीगोद कस्बे में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सेना के ट्रक में सवार होकर स्थिति का जायजा लिया। सुल्तानपुर में कई कच्चे घर ढह गए, और प्रशासन ने लोगों को ट्रैक्टर और ट्रकों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बूंदी जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
जयपुर और भीलवाड़ा में भी नुकसान
जयपुर में एक स्कूल बस अंडरपास में फंस गई, लेकिन आपदा प्रबंधन दल ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। चाकसू की ढूंढ नदी में बाइक सवार एक दंपति बह गए, जिसमें पति को बचा लिया गया, लेकिन पत्नी की तलाश जारी है। भीलवाड़ा के गोवटा बांध में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। टोंक और उदयपुर में भी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।
GOVINDA DIVORCE: Sunita Ahuja ने Bandra Family Court में तलाक की लगाई याचिका!
राहत और बचाव कार्य में जुटीं आपदा प्रबंधन टीम
प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
