Site icon SHABD SANCHI

MP: शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार, अस्पताल-रेलवे स्टेशन जलमग्न, सड़कें बंद

shahsol news

shahsol news

Heavy Rain In Shahdol: दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया है। मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग पर नाला उफान पर होने से पिछले चार घंटे से संपर्क टूट गया है। जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड सहित तीन वार्डों में पानी भर गया है। अस्पताल की गैलरी में भी पानी जमा है, और पानी निकालने के प्रयास जारी हैं।

Heavy Rain In Shahdol: शहडोल में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला अस्पताल के वार्डों में पानी भर गया है। मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग पर नाला उफान पर होने से पिछले चार घंटे से संपर्क टूट गया है। तेज बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक और दो पर भी पानी भर गया, जिससे चार घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। पांच ट्रेनें तीन से चार घंटे की देरी से चलीं।

अस्पताल के तीन वार्डों में भरा पानी

कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड सहित तीन वार्डों में पानी भर गया है। अस्पताल प्रशासन मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा है। अस्पताल की गैलरी में भी पानी जमा है, और पानी निकालने के प्रयास जारी हैं।

मेडिकल कॉलेज से संपर्क टूटा

मेडिकल कॉलेज से पिछले तीन घंटों से संपर्क टूटा हुआ है। नाले में पानी का स्तर अधिक होने के बावजूद सरकारी वाहनों को जोखिम भरे तरीके से पार कराया जा रहा है। कई मरीज और मेडिकल स्टाफ जाम में फंसे हैं, जो नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

रायपुर पड़रिया मार्ग बंद

भारी बारिश के कारण शहडोल-रायपुर पड़रिया मार्ग बंद हो गया है। पोंडानाला उफान पर आने से एक कार बह गई, जिसे स्थानीय लोगों ने कूदकर कार सवारों की जान बचाई। छत्तीसगढ़ जाने वाले प्रमुख मार्ग पर जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध है।

देवलौंद के बुढ़वा में कच्ची नहर टूटी, घरों में भरा पानी

देवलौंद के बुढ़वा में कच्ची नहर टूटने से आसपास के घरों में पानी भर गया है। शहडोल से छत्तीसगढ़ जाने वाले मार्ग पर पुल से ऊपर पानी बह रहा है। खपर खूंटा नदी पुल से 5 फीट ऊपर बह रही है, जिससे जैतपुर से जनकपुर का मार्ग बंद हो गया है।

प्रशासन का प्रयास

कलेक्टर प्रियंका गुप्ता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने बाढ़ राहत दलों को अलर्ट कर दिया है। जिले की कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी।

जीआरपी थाने में पानी भरा

रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी थाना पूरी तरह जलमग्न हो गया है। थाने में रखे दस्तावेज, कम्प्यूटर और रिकॉर्ड फाइलें पानी में डूब गई हैं। पुलिसकर्मी अपराध रोकने के बजाय बाल्टी और मग से पानी निकालने में जुटे हैं। एक्सिस बैंक में भी पानी भर जाने से बैंकिंग कार्य प्रभावित हुए हैं। ग्राहक और स्टाफ दोनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेल पटरियों पर जमा पानी से ट्रेनों की आवाजाही बाधित होने की आशंका बनी हुई है। नदी-नाले उफान पर हैं और शहर के अंदरूनी इलाके जलमग्न हो गए हैं।

Exit mobile version