Site icon SHABD SANCHI

Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश और भूस्खलन से हाहाकार, स्कूल बंद, यात्रियों की मौत

uttarakhand weather update

Uttarakhand rain alert

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी। भूस्खलन से कई मार्ग अवरुद्ध, केदारनाथ यात्रियों के वाहन पर मलबा गिरने से दो की मौत, नौ घायल। नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई क्षेत्रों में बिजली, पानी और संचार सेवाएं ठप।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह से जारी है, जिसके चलते पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जगह-जगह भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

प्रदेश के सभी जिलों में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। केदारनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों की बोलेरो सोनप्रयाग से मुनकटिया के बीच सोमवार सुबह भूस्खलन की चपेट में आ गई। पहाड़ी से गिरे बोल्डर और मलबे के कारण हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

लगातार बारिश के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बागेश्वर के आपदाग्रस्त पौंसरी गांव में बिजली, पानी, सड़क और संचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। टनकपुर-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार चौथे दिन बंद है। पूर्णागिरि धाम को जोड़ने वाले ककरालीगेट-ठुलीगाड़-भैरव मंदिर और धूनाघाट-भिंगराडा-रीठा राज्य मार्ग भी अवरुद्ध हैं।

सुरक्षा कारणों से भारत-नेपाल के बीच शारदा बैराज पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ऊधमसिंह नगर के खटीमा में धौरा नाला उफनाने से रविवार देर रात 43 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। हालांकि, सोमवार सुबह 19 परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए, जिनमें से एसडीआरएफ ने 17 को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन दो परिवार अभी भी फंसे हुए हैं।

चमोली जिले में चीन सीमा को जोड़ने वाले हाईवे पर मलारी नीति के पास तमक नाले का पुल रविवार को बह गया, जिससे सेना, आइटीबीपी के जवान और स्थानीय लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।

Exit mobile version