Site icon SHABD SANCHI

MP में कहर बरपाएगी भारी बारिश, 22 जिलों में ALERT जारी, स्कूलों में अवकाश, जानें रीवा का हाल

एमपी वेदर। अगस्त माह के आखिरी में बने मौसम के यू-टर्न से एमपी के कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश हो रही है। राज्य के भिंड, मुरैना, दतिया में बाढ़ के हालात हैं। खराब मौसम और बाढ़ को देखते हुए ग्वालियर में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। मौसम वैज्ञानिको कहना है कि मानसून टर्फ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी देखने को मिली। इस वजह से उत्तरी हिस्से में तेज बारिश का दौर बना रहा। इसी प्रकार अगले 4 दिन तक कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

जिस तरह से राज्य में मौसम की गतिविधिया बनी हुई है। उसे देखते हुए मौसम विभाग ने भोपाल-उज्जैन, जबलपुर-सागर समेत कुल 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आगामी 24 घंटे के दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

रीवा में गिरा 1.3 इंच पानी

अगर पिछले 24 घंटों के दौरान एमपी में बारिश पर नजर दौड़ाई जाए तो तकरीबन 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौरा जारी रहा। जंहा एमपी में अब तक 35.1 इंच बारिश रिकार्ड की गई है वही ग्वालियर-रीवा में सबसे ज्यादा 1.3 इंच पानी गिरा। खजुराहो में 1.2 इंच, पचमढ़ी में 1.1 इंच और उमरिया में 1 इंच बारिश हुई। इसी तरह भोपाल, इंदौर, उज्जैन, उमरिया, सतना, नर्मदापुरम, रतलाम, सीधी, सागर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, खंडवा, गुना, बैतूल, दमोह, मंडला, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, देवास, हरदा, मुरैना समेत कई जिलों में भी हल्की बारिश हुई।

बारिश बनी आफत

एमपी के श्योपुर बारिश आफत भी बनी है। यहां गर्भवती महिला को पानी से निकालने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ा और उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं, सतना में निचली बस्तियों में पानी भर गया। तेज बारिश होने से नर्मदापुरम जिले के तवा डैम के गेट 5 फीट तक खोले गए।

Exit mobile version