रीवा संभाग में जबरदस्त बारिश, जारी है ऑरेंज अलर्ट, जाने क्यो हो रही ऐसी वर्षा

वेदर न्यूज। मध्यप्रदेश के रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत 17 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग से जारी है, क्योकि मौसम की जारी गतिविधियों के चलते गरज-चमक के बीच बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि आगामी 48 घंटो तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।

मौसम की जारी है गतिविधिया

मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी 4 अक्टूबर तक बनी रहेगी। असल मंे देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन (चक्रवात) एक्टिव है। इनमें से एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एमपी के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक्टिव है। जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिल रहा है। इसके असर से अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट है।

इन 17 जिलों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। रविवार से सिस्टम कमजोर होगा। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

12 जिलों से मानसून की विदाई

मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है उसके तहत एमपी के 12 जिलों से मानसून की विदाई हो गई है, जबकि 10 अक्टूबर तक अन्य जिलों से मानसून विदा हो जाएगे, हांलाकि मौसम बदलाव से छुटपुट बारिश हो सकती है, जबकि मानसूनी बारिश अब आखिरी पायदान पर पहुच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *