Site icon SHABD SANCHI

एमपी में जोरदार बारिश, उमरिया डैम का खोला गया गेट, शहडोल में बारिश से पति-पत्नी की मौत

एमपी। मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। अच्छी बारिश होने से कई क्षेत्रों में बाढ़ एवं जल भराव की जानकारी भी सामने आ रही है। एमपी की नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश में जबरदस्त बारिश स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होना कारण हैं। मौसम विभाग ने एमपी के अलग-अलग क्षेत्रो के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

उमरिया और शहडोल में बारिश का कहर

जानकारी के तहत लगातार बारिश होने के कारण उमरिया के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम पानी से लबालब हो गया है। जिसके चलते में शनिवार को डैम के दो गेट खोले गए हैं। दोनों गेट को एक-एक मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसी तरह शहडोल के केशवाही के मझौली क्षेत्र में तेज बारिश से मकान की कच्ची दीवार गिर गई। हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने एमपी के जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, श्योपुर और शिवपुरी में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि ग्वालियर, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, गुना और अशोकनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

Exit mobile version