UP के कई जिलों में भारी बारिश, बंद की गई स्कूले, 55 जिलों में वर्षा का ALERT!

DM Order For School Holiday In UP Update | उत्तर-प्रदेश में मानसूनी बारिश कहर बन रही है। बारिश का सबसे ज्यादा असर लखनउ, मेरठ, संभल, गोड़ा आदि जिलों में है। इतना ही नही पीलीभीती में तो जबरदस्त बारिश के चलते सोमवार को पुलिस थाना, सरकारी कार्यालयों समेत अस्पताल में भी बारिश का पानी भर गया। जिससे काम-काज प्रभावित हुआ है। स्थानिय प्रशासन बारिश के पानी की निकासी बनाने में लगा हुआ है।

Earthquake Today Update: 6 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 500 से अधिक की मौत, Delhi-NCR तक झटके

55 जिलों में बारिश का अलर्ट | UP Rainfall Alert

मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों तक बारिश की चेतावनी दी है। जिसके तहत उत्तर-प्रदेश के तकरीबन 55 जिलों में अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया। जानकारी के तहत पिछले 24 घंटो के दौरान यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई है और इससे 18 जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे है। 774 मकान बारिश से प्रभावित हुए है। सोनभद्र जिले में बना हुआ रिहंद बांध पानी से ओव्हर फ्लो हो जाने के कारण बांध के गेट चौथी बार खोले गए है।

SCO समिट में Modi ने किया Pahalgam का जिक्र, पाकिस्तानी पीएम की इंटरनेशनल बेज्जती

स्कूल में अवकाश घोषित

यूपी में मौसम और बारिश के हालात को देखते हुए प्रशासन ने बरेली, मेरठ, हाथरस, पीलीभीती, अलीगढ़ आदि जिलों की स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए है। जिसके तहत 8वी तक की स्कूलें बंद हो गई है। जिससे स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को बारिश और बाढ़ के पानी से बचाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *